---विज्ञापन---

IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेगी ये सुविधा

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 24, 2025 09:49
Share :
IND vs ENG 2nd T20
IND vs ENG 2nd T20

India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाएगा। पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब दूसरे टी20 मैच से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने दूसरा मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए बड़ी घोषणा की है।

फ्री में कर सकेंगे मेट्रो और बस की सवारी

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे मैच के टिकट वाले फैंस के लिए मुफ्त सवारी की घोषणा की है। टिकट धारक अप और डाउन दोनों यात्राओं के लिए मुफ्त मेट्रो सवारी का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, मद्रास ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC) ने चेपॉक में होने वाले दूसरे मुकाबले के टिकट वाले फैंस के लिए मुफ्त बस सवारी की घोषणा की है। मेट्रो की तरह, टिकट धारक अप और डाउन दोनों यात्राओं के लिए मुफ्त बस सवारी का लाभ उठा सकते हैं। इस खबर सामने आने के बाद फैंस के चेहरे खिल उठे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दूसरे टी20 में मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल! सामने आई बड़ी वजह

आखिरी बार साल 2018 में खेला गया था इंटरनेशनल टी20 मैच

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम 2018 के बाद से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आयोजित करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया ने आखिरी बार इस मैदान पर अपना टी20 मैच 11 नवंबर साल 2018 में खेला था। ये मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले साल भारत ने चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में पूर्व दिग्गज आर अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था।

सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से इंग्लैड को हराया था। जिसमें अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- 17 साल की दोस्ती, 7 साल की उम्र में पहली बार आरती को देखा, ऐसी है सहवाग की दिलचस्प लव स्टोरी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 24, 2025 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें