---विज्ञापन---

IND vs ENG: हार के बाद बटलर का रिएक्शन, क्या एग्रेसिव क्रिकेट खेलना इंग्लैंड को पड़ा भारी?

India vs England 1st T20I: पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को टीम इंडिया के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बड़ा बयान सामने आया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 23, 2025 08:32
Share :
jos-buttler
jos-buttler

India vs England 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला बीते दिन कोलकाता में खेला गया। सीरीज के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिली। तेजी से रन बनाने के चक्कर में पूरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना पाई थी। वहीं हार के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का भी रिएक्शन सामने आया।

हार के बाद क्या बोले बटलर?

पहले टी20 मैच में 7 विकेट से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि “यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ी बहुत हरकत मिली और हमने कुछ विकेट खो दिए। जाहिर तौर पर ये एक तेजी से रन बनाने वाला मैदान था। हम ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन टीम इंडिया के अच्छे गेंदबाजों के सामने हम ऐसा नहीं कर पाए। मैदान पर आपको परिस्थितियों का आकलन करना होगा और अच्छा खेलना होगा। वास्तव में ये एक रोमांचक मैच था।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ऐतिहासिक जीत के बाद भी टेंशन में कप्तान सूर्यकुमार, आंकड़े दे रहे गवाही

बटलर ने खेली शानदार पारी

इस मैच में कप्तान जोस बटलर के अलावा ओर कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 68 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान बटलर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालांकि, पूरी टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी थी।

इंग्लैंड द्वारा मिले 133 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 79 रन की विस्फोटक पारी, फिर भी अभिषेक शर्मा नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच, ये खिलाड़ी पड़ा भारी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 23, 2025 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें