डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया की जोरदार वापसी करा दी है। उन्होंने पहले डकेट को आउट किया और फिर हैरी ब्रूक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड का स्कोर 77-3 है।
India vs England 1st ODI LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मैच में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है। इस सीरीज में इंग्लिश टीम भारत से टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी, जहां उसे 1-4 के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।
नीचे पढ़ें पल-पल का अपडेट्स
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी अब पवेलियन लौट चुकी है। डेब्यूटेंट हर्षित ने बेन डकेट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इंग्लैंड का स्कोर 77-2 है।
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है, जहां इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज फिल सॉल्ट रनआउट हो गए हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जमकर कुटाई की है, जहां उन्होंने पारी के छठे ओवर में 26 रन बटोरे। सॉल्ट ने इस दौरान तीन छक्के और दो चौके बटोरे। इसके साथ ही छह ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार हो गया है।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई है। पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26-0 है।
इंग्लैंड की पारी का आगाज हो गया है, जहां फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने पारी शुरू की है। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद।
भारत के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा डेब्यू कर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब से थोड़ी देर में पहला वनडे शुरू होने जा रहा है। मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में शुरू होगा।