टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड से मिले 249 रन के लक्ष्य को टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
India vs England 1st ODI Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। इंग्लिश टीम से मिले 249 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 87 रन की शानदार पारी खेली।
वहीं, श्रेयस अय्यर ने 59 रन का योगदान दिया। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 248 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, जबकि जैकब बेथेल ने 51 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
शुभमन गिल 87 रन बनाकर चलते बने हैं। टीम इंडिया को लगातार तीन झटके लगे हैं। नागपुर में इंग्लैंड के गेंदबाज मैच को पलटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 13 रन ही चाहिए।
अक्षर पटेल के बाद केएल राहुल को भी आदिल राशिद ने पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिया ने दो बड़े विकेट लगातार गंवा दिए हैं।
अक्षर पटेल की 52 रन की पारी का अंत आदिल राशिद ने कर दिया है। टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है, लेकिन इंग्लैंड के लिहाज से अब काफी देर हो चुकी है।
46 गेंदों में अक्षर पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अक्षर बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने शुभमन गिल का पूरा साथ निभाया है।
शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। गिल अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया अब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और 7 विकेट अभी भी हाथ में हैं।
अक्षर पटेल और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया को जीत की तरफ तेजी से लेकर जा रही है। 29 ओवर में भारतीय टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षर 45 और गिल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।
23 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 154 रन लगा दिए हैं। शुभमन गिल 43 और अक्षर पटेल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हो चुकी है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 138 रन लगा दिए हैं। अक्षर पटेल 18 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल अच्छी लय में दिख रहे हैं और एक छोर संभाले हुए हैं।
श्रेयस अय्यर की 36 गेंदों पर खेली गई 59 रन की शानदार पारी का अंत हो गया है। जैकब बेथेल ने अय्यर को पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम को तीसरा झटका 113 के स्कोर पर लगा है।
इंग्लैंड को पांचवां बड़ा झटका लगा है। कप्तान जोस बटलर 52 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इंग्लैंड का स्कोर 170/5
पहले वनडे मैच में कप्तान जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है। बटलर ने 58 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड का स्कोर 165/4
भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने जो रूट को आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई है। रूट ने 31 गेंदों पर 19 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर इस समय 111-4 है।
डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया की जोरदार वापसी करा दी है। उन्होंने पहले डकेट को आउट किया और फिर हैरी ब्रूक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड का स्कोर 77-3 है।
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी अब पवेलियन लौट चुकी है। डेब्यूटेंट हर्षित ने बेन डकेट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इंग्लैंड का स्कोर 77-2 है।
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है, जहां इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज फिल सॉल्ट रनआउट हो गए हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जमकर कुटाई की है, जहां उन्होंने पारी के छठे ओवर में 26 रन बटोरे। सॉल्ट ने इस दौरान तीन छक्के और दो चौके बटोरे। इसके साथ ही छह ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार हो गया है।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने इंग्लैंड को जोरदार शुरुआत दिलाई है। पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26-0 है।
इंग्लैंड की पारी का आगाज हो गया है, जहां फिल सॉल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने पारी शुरू की है। भारत की ओर से बॉलिंग अटैक की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद।
भारत के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा डेब्यू कर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब से थोड़ी देर में पहला वनडे शुरू होने जा रहा है। मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में शुरू होगा।