Sarfaraz Khan Test Team India: बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसमें दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू जैसे टूर्नामेंट शामिल है। इन दोनों घरेलू टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे। बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर अब टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा बयान सामने आया है। इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में जगह पाने को लेकर कहना है कि मुझे कोई उम्मीद नहीं।
सरफराज खान को नहीं उम्मीद
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद सरफराज खान को इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। इस सीरीज में सरफराज का शानदार डेब्यू हुआ था। सरफराज ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था। अब बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर सरफराज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि “मुझे कोई उम्मीद नहीं है… लेकिन अगर मौका मिला तो मैं तैयार रहूंगा। मैं हमेशा से यही करता आया हूं और मुझे इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं दिखती।”
Sarfaraz Khan Said (About his place in Team India) : “I have zero expectations… But I’ll be ready if the opportunity arises. That is what I’ve been doing all along and I don’t see any reason to change that” (Indian Express)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) August 16, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘वो मर सकती थी..’ विनेश फोगाट को लेकर कोच का दिल दहलाने वाला खुलासा
सरफराज खान को इस साल फरवरी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक लगाए थे। सरफराज को टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाकर 200 रन बनाए हैं।
हालांकि इसके बाद उनको टीम इंडिया में चांस नहीं मिला। जिसके बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। जिसमें देखने वाली बात होगी कि क्या इस सीरीज के लिए सरफराज को टीम इंडिया में मौका मिला है या नही?
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका! जानें क्या हैं मौजूदा आंकड़े