---विज्ञापन---

IND vs AUS: प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के जसप्रीत बुमराह, लगा दी जमकर ‘लताड़’

Jasprit Bumrah: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां वो एक रिपोर्टर पर भड़क गए।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 21, 2024 12:49
Share :
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Perth Test: टीम इंडिया 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है। रोहित के एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। रोहित की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बुमराह ने गुरुवार को पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यहां एक रिपोर्टर ने उन्हें गलती से मिडियम पेसर बोल दिया, जिसके बाद उन्होंने रिपोर्टर को जवाब दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह से पूछा गया कि मिडियम पेसर होने और भारतीय टीम की कप्तानी करने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। उन्होंने उस रिपोर्टर को तुरंत उन्हें कम से कम तेज गेंदबाज के तौर पर संबोधित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह लगभग 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। बुमराह बोले, ‘यार मैं 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं तो कम से कम आप तेज गेंदबाज तो बोल सकते हो।’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह

सिर्फ दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे बुमराह

पर्थ टेस्ट बुमराह के करियर का सिर्फ दूसरा टेस्ट होगा, जब वो टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में कप्तानी की थी। इस टेस्ट के बाद उन्होंने चोट से वापसी के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम की अगुआई की थी। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां कपिल देव और पैट कमिंस को लेकर भी बात की, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी सफल रहे हैं।

शमी को लेकर क्या बोले बुमराह?

बुमराह ने कहा, “मैं भी उन कप्तानों को सपोर्ट करता हूं, तो तेज गेंदबाज रहे हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं। तेज गेंदबाज स्मार्ट होते हैं। पैट सफल रहे हैं, कपिल देव ने पहले भी ऐसा किया है। उम्मीद है कि यह एक नए चलन की शुरुआत है।’ बुमराह ने यहां अपने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी पर भी अपडेट दिया और कहा कि टीम मैनेजमेंट उन पर कड़ी नजर रख रही है और उम्मीद है कि फैंस उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जल्द देखेंगे।

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी पर कमेंट करना संजय मांजरेकर को पड़ा भारी, गेंदबाज ने दिया करारा जवाब

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 21, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें