---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: ‘रोहित-विराट की फॉर्म खराब…’ दूसरे वनडे से पहले बल्लेबाजी कोच का बड़ा बयान

पर्थ वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी हुई थी, लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं अब रोहित-विराट को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक का बड़ा बयान सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 22, 2025 09:28
Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी हुई थी, लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं अब रोहित-विराट को लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक का बड़ा बयान सामने आया है.

रोहित-विराट पर क्या बोले बल्लेबाजी कोच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाएगा. जिसको लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं अब मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि “मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्होंने आईपीएल खेला है. तैयारी बहुत अच्छी रही है. मुझे लगता है कि मौसम की वजह से, अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए आता तो भी स्थिति ऐसी ही होती. जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर वापस बाहर आते हैं, तो यह आसान नहीं होता.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘2027 वर्ल्ड कप तक समय बर्बाद…’, विराट कोहली को लेकर रिकी पोंटिंग के बयान ने उड़ाए होश

आगे उन्होंने कहा “दोनों ही काफी अनुभवी हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले, उन्होंने पूरी तैयारी की थी। मुझे लगता है कि अभी उनके बारे में राय बनाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने अभी-अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। सीरीज से पहले, हम उनके फिटनेस स्तर और उनकी तैयारी के बारे में जानते थे। हमें एनसीए से उनके वीडियो मिले थे। ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ, अगर आपको लगता है कि वे सही काम कर रहे हैं, तो आपको तुरंत हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। अगर आप बहुत ज्यादा दखलअंदाजी करने की कोशिश करेंगे, तो यह शायद सबसे अच्छा तरीका नहीं होगा.”

---विज्ञापन---

23 अक्टूबर को होगा दूसरा वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. अब टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित-विराट को मिली चेतावनी! ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये चीज बढ़ाएगी टेंशन, दिग्गज ने दिखाया रास्ता

First published on: Oct 22, 2025 09:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.