---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: क्या गिल-सिराज का कटेगा पत्ता! विश्व कप में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11

IPL 2024 के के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट का 1 जून से शुरू होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 1, 2024 17:47
Share :
India probable playing 11 for T20 World Cup 2024
1 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024: IPL 2024 के तुरंत बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा। वहीं IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलेक्टर्स IPL 2024 के मुकाबलों पर नजर बनाए हुए हैं। लीग के दौरान ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुन ली जाएगी। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आइए जानते हैं।

ये होगी भारत की सलामी जोड़ी

टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में वह पारी का आगाज करते नजर आएंगे। उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। जायसवाल बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में दोनों ही बल्लेबाजों के ऊपर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। 3 नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। टॉप ऑर्डर से मिली अच्छी शुरुआत को वह आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही खराब शुरुआत मिलने पर संभलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इन पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 4 नंबर पर मौका मिल सकता है। चोट के चलते सूर्या IPL के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, वह विश्व कप से पहले वापसी कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। पंत की लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी हुई है। IPL 2024 में वह शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

रिंकू पर जता सकते भरोसा

फिनिशर के तौर पर सिलेक्टर्स रिंकू सिंह को आजमा सकते हैं। रिंकू लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा भारत की प्लेइंग 11 में 2 ऑलराउंडर्स को जगह दी जा सकती है। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं, वहीं अर्शदीप सिंह उनके जोड़ीदार हो सकते हैं। दूसरे स्पिनर के रूप में टीम इंडिया कुलदीप यादव पर भरोसा जता सकती है।

---विज्ञापन---


टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: MI vs RR: हार्दिक को चखना है जीत का स्वाद, तो इन 3 खिलाड़ियों पर पाना होगा काबू

ये भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज की होगी पाकिस्तान में एंट्री! PCB कर सकता है एक और बड़ा बदलाव

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2024 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें