---विज्ञापन---

खेल

एक बार फिर दुनिया भर में ‘बेइज्जत’ पाकिस्तान, भारतीय कबड्डी कप्तान ने हाथ नहीं मिलाकर निकाली हेकड़ी, देखें VIDEO

Indian Kabaddi Captain No Handshake PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन यूथ गेम्स में कबड्डी मैच हुआ. इस मुकाबले से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने पाक की हेकड़ी निकाल दी और एक बार फिर दुनिया भर में उनकी बेइज्जती की. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और टॉस के दौरान उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. अब इसी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 22, 2025 06:47
Indian Kabaddi Captain No Handshake PAK
भारतीय कबड्डी कप्तान ने निकाली PAK की हेकड़ी

No Handshake Asian Youth Games: एशिया कप 2025 के बाद से नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय रहा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था. यही चीज वुमेंस वर्ल्ड कप में भी जारी रही और पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फिर बेइज्जती हुई. अब भारत की युवा कबड्डी टीम के कप्तान ने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली. उन्होंने पाक कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. अब इसी का एक वीडियो भी सामने आ रहा है.

पाकिस्तान से नो हैंडशेक जारी

तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से कबड्डी में हुई. इस मैच से पहले टॉस हुआ, जहां दोनों टीमों के कप्तान आए. इसी बीच एक मौके पर पाक कप्तान ने हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन भारतीय कप्तान इशांत राठी ने पूरी तरह से उन्हें इग्नोर कर दिया. इशांत ने रेफरी से हाथ मिलाया और टॉस एवं फोटोशूट के बाद चले गए. अब सोशल मीडिया पर इसी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- शिष्य ने जीता मेडल तो गुरु ने मुंडवा लिया सिर, भारत के विदेशी कोच ने क्यों लिया अजीबोगरीब फैसला?

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को मिली आसान जीत

एशियन यूथ गेम्स में भारत की कबड्डी टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. उन्होंने पहले बांग्लादेश, ईरान और श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया. अब उन्होंने पाकिस्तान को भी करारी हार थमाई है. इस मुकाबले में 81-26 की बढ़त के साथ टीम इंडिया की जीत हुई. तीसरे एशियन यूथ गेम्स में टीम इंडिया का दबदबा जारी रहा. टॉस के दौरान भले ही दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया लेकिन मैच के बाद उनका हैंडशेक हुआ. खैर, भारत की युवा कबड्डी टीम ने जीत दर्ज करके साबित कर दिया कि वो इस समय दुनिया की सबसे बेस्ट स्क्वाड है.

एशियन यूथ गेम्स में कबड्डी का पॉइंट्स टेबल

स्थान टीम मैच जीत ड्रॉ हार अंक
1भारत 44008
2ईरान 53026
3पाकिस्तान 53026
4थाईलैंड 52034
5बांग्लादेश 42024
6श्रीलंका 52034
7बहरीन 40040

ये भी पढ़ें:- 17 सालों का इंतजार हुआ खत्म, फाइनल में हार के बाद भी तन्वी शर्मा ने इतिहास में दर्ज कराया नाम

First published on: Oct 22, 2025 06:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.