---विज्ञापन---

खेल

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, जानें कहां होंगे सभी मुकाबले

IND vs SL: महिला विश्व कप 2025 के बाद टीम इंडिया घर पर ही श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी-20 सीरीज के सभी 5 मुकाबले 2 वेन्यू पर खेले जाएंगे. भारतीय टीम लंबे समय बाद मैदान पर उतरेगी. आखिरी बार टीम इंडिया ने विश्व कप का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला था.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 14:46

India Womens vs Sri Lanka Womens: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2025 के बाद श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का शेड्यूल सामने आया है. 5 मैचों की टी-20 सीरीज कुल 2 वेन्यू पर खेली जाएगी. भारतीय महिला टीम ने हाल ही में विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके बाद टीम ने अब तक कोई भी मैच नहीं खेला है. लेकिन अब दिसंबर में भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी, जिसके शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है.

5 मैचों की टी-20 सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान

5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 दिसंबर को विशाखापट्टनम में ही खेला जाएगा. इसके अलावा तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 26 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं 28 और 30 दिसंबर को क्रमशः चौथा-पांचवां मैच भी तिरुवनंतपुरम में ही खेला जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! आयरलैंड ने T20I मैच में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

मैचतारीखस्थान
1st T20I21 दिसंबर 2025विशाखापत्तनम
2nd T20I23 दिसंबर 2025विशाखापत्तनम
3rd T20I26 दिसंबर 2025तिरुवनंतपुरम
4th T20I28 दिसंबर 2025तिरुवनंतपुरम
5th T20I30 दिसंबर 2025तिरुवनंतपुरम

52 रनों से जीता था मुकाबला

भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रनों से जीत हासिल की थी. भारत ने फाइनल मैच में शेफाली वर्मा की 87 और दीप्ति शर्मा की 58 रनों की पारी के दमपर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 98 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भी साउथ अफ्रीका जीत हासिल नहीं कर सकी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2026 Auction: आखिर क्यों अनसोल्ड रहीं एलिसा हीली? सामने आई चौंकाने वाली वजह

First published on: Nov 28, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.