IND W vs PAK W: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेले गए इस मैच को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत लिया था. ये इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है, तो वहीं पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार. टीम इंडिया को अब अगला मैच भारत में ही खेलना है. जिसके चलते कप्तान हरमनप्रीत कौर लगातार जीत के बाद भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. इसको लेकर उन्होंने मैच के बाद बोलते हुए बड़ा हिंट भी दिया.
मैच के बाद क्या बोली कप्तान हरमनप्रीत कौर?
पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया “बहुत खुशी हुई, हम सबके लिए बहुत अहम मैच था और मुझे यकीन है कि घर पर भी सभी खुश होंगे. हमारी गेंदबाज़ी शानदार रही। क्रांति ने वाकई अच्छी गेंदबाज़ी की, वो लाजवाब थी और रेणुका ने उसे सफलता दिलाने में मदद की. हमने कई मौके बनाए, बदकिस्मती से हमने उन्हें गंवा दिया, लेकिन आखिर में जब आप जीतते हैं तो आपको खुशी होती है. ये बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, हम ज्यादा देर तक बल्लेबाज़ी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितने रन बना सकते हैं.”
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदकर हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो
आगे उन्होंने कहा “बारिश हो रही थी और पिच पर पकड़ थी. हम विकेट बचाए रखना चाहते थे सबसे जरूरी था विकेट बचाए रखना, ऋचा ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की और हमें वो अहम 30 रन दिए. सुधार करने के लिए कई क्षेत्र हैं लेकिन हम खुश हैं कि हम जीत गए, बस इसी लय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. अब हम भारत वापस जा रहे हैं, हम जानते हैं कि वहां की पिचें कैसी होती हैं, हम संयोजन देखेंगे और देखेंगे कि हमें किस टीम के साथ खेलना है.”
4TH CONSECUTIVE SUNDAY. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2025
– We thank the broadcasting team for video proofs!
pic.twitter.com/xgm35R3G1a
159 रनों पर ही सिमट गई पाकिस्तान टीम
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी. आखिर में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 35 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 159 रनों पर ही ढेर हो गई थी. पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेली थी. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया का बड़ा धमाका, हो गया बड़ा खेला