IND W vs ENG W 1st ODI: भारतीय महिला टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाई थी। वहीं अब वनडे सीरीज की भी महिला टीम ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने बल्ले से कहर बरपाया तो गेंदबाजी में स्नेह राणा कहर बनकर टूटीं।
दीप्ति शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दीप्ति ने आखिर तर इंग्लैंड की गेंदबाजों का सामने किया और नाबाद रहीं। उन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उनकी इस शानदार पारी के चलते दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, गेंदबाजी करते हुए इस मैच में दीप्ति ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए थे और उनको कोई विकेट भी नहीं मिला था।
Deepti Sharma steers India’s chase as they clinch the first ODI in Southampton 👌#ENGvIND 📝: https://t.co/8sCkq5ePfl pic.twitter.com/z9ZTZVU4AV
— ICC (@ICC) July 16, 2025
---विज्ञापन---
टीम इंडिया ने इस मैच को 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत लिया था। दीप्ति के अलावा टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा ने 48, प्रतिका रावल ने 36, स्मृति मंधाना ने 28, हरलीन देओल ने 27 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने बनाए थे 258 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोफिया डंकले ने 92 गेंदों पर सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा डेविडसन रिचर्ड्स ने 73 गेंदों पर 53 रन बनाए थे। वहीं कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 41 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा क्रांति गौड को भी 2 सफलता मिली थी।
ये भी पढ़ें:- SL vs BAN: लिटन दास ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी कप्तान