IND vs ZIM T20 Series: भारतीय टीम एक नए कप्तान के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर मेजबान जिम्बाब्वे ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया हैं। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहला ही मैच हार गई, इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। इसके बाद फैंस टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखकर भड़क गए हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
इस सीरीज में युवा टीम इंडिया खेल रही है। पहले मैच में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन अपने डेब्यू मैच में इन खिलाड़ियों ने टीम और फैंस को काफी निराश किया। अभिषेक शर्मा तो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे।
Riyan Parag is officially a meme material 😭#INDvsZIM pic.twitter.com/JOydP7EsPl
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) July 6, 2024
---विज्ञापन---
इसके अलावा रियान पराग ने और ध्रुव जुरेल ने 6 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों ने काफी धमाल मचाया था लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर आकर अपने डेब्यू मैच में ही ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो गए। ऐसी खराब बल्लेबाजी देखकर अब फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियो को अब ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
#INDvsZIM
Rinku Singh , Riyan Parag , Abhishek Sharma , gill , Rutu future of ICT 🥲🥲 pic.twitter.com/MwxjafvPnk— theboysthing_ (@Theboysthing) July 6, 2024
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni Birthday पर सलमान का ‘सरप्राइज’, साक्षी ने पति के पैर छूकर मांगी लंबी उम्र की दुआ
13 रन से हार गई थी टीम इंडिया
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए थे।
Zimbabwe win the first T20I by 13 runs 🎉 #ZIMvIND pic.twitter.com/cy88BNqogL
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
जिम्बाब्वे का इतना कम स्कोर देखकर लग रहा था कि टीम इंडिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन जिम्बाब्वे के खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। 19.5 ओवर में टीम इंडिया महज 102 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni Birthday: धोनी के वे रिकॉर्ड जो आजतक नहीं टूटे, आस-पास भी नहीं पहुंचा कोई खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: पढ़ाई में कमजोर, स्कूल के एथलीट…कौन हैं तेंडाई चतारा? जिन्होंने टीम इंडिया को किया ढेर