IND vs SL: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में BCCI ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें 1 मैच में जीत तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अभी टीम इंडिया को 3 और मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां 27 जुलाई से टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इस सीरीज में भी अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
किसे मिलेगा आराम
बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी यानी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या या केएल राहुल के हाथ में दी जा सकती है। वहीं, टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ही कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सितंबर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया अगले साल होने वाली ICC की चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाने की तैयारी करेगी।
I am so thankful for the last few days. I’ve been living a dream and it has filled me with happiness and gratitude.🇮🇳💙 pic.twitter.com/w5LTukO9Fz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 8, 2024
---विज्ञापन---
किसे मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या या केएल राहुल को दी जा सकती है। इसके अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के टीम में न रहने पर टीम में अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Virat Kohli and his first & last six 🔥❣️pic.twitter.com/DZoBNevVVf
— Twinkle 🧢 (@Twinkletweex) July 9, 2024
इस सीरीज में नए कोच के साथ उतरेगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम अपने नए कोच के साथ मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संभाल सकते हैं। अब तक टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में कार्यकाल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया का कोच फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है। BCCI के सचिव जय शाह ने हाल ही में बताया था कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर अपने नए कोच के साथ खेलने जाएगी।
भारत और श्रीलंका के बीच मैच का शेड्यूल
27 जुलाई | पहला टी20 मैच |
28 जुलाई | दूसरा टी20 मैच |
30 जुलाई | तीसरा टी20 मैच |
2 अगस्त | पहला वनडे मैच |
4 अगस्त | दूसरा वनडे मैच |
7 जुलाई | तीसरा वनडे मैच |
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
ये भी पढ़ें:- Video: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आया सामने, जानें कब-कब होंगे Team India के मैच