India vs South Africa 1st Test Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया से करीब 6 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, जिसमें भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
वहीं, टेम्बा बावुमा बतौर कप्तान अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें 9 जीते हैं और 1 ड्रॉ रहा है. अफ्रीकी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कोलकाता टेस्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच प्रत्येक दिन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. मैच के पहले दिन 9 बजे टॉस किया जाएगा. वहीं, मैच का पहला सेशन 9:00 से 11:00 बजे तक खेला जाएगा. इसके बाद 11:00 से 11:20 बजे तक टी ब्रेक चलेगा. फिर दूसरा सेशन 11:20 से 1:20 बजे तक होगा और लंच 1:20 से 2:00 बजे तक होगा. वहीं, तीसरा सेशन 2:00 से 4:00 बजे तक खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. भारतीय फैंस घर बैठे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस यहां फ्री में लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘वह दुनिया का मुश्किल…’, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से डरता है साउथ अफ्रीका का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी
IND vs SA: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप.
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, ज़ुबूर हमजा, एडन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसेन, सेनुरन मुथुसामी, विलेम मुल्दर, कैइल वेरेन्ने (विकेट कीपर), केशव महाराज, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर.










