---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ : ‘प्लेइंग 11 में सिलेक्शन से ज्यादा इस बात फोकस’ आखिर रायपुर टी-20 मैच से पहले क्या सोच रहे हैं यंग इंडियन पेसर

India vs New Zealand 2nd T20I: नागपूर में जीत के बाद टीम इंडिया का अगला टारगेट रायपुर है, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बारे में अर्शदीप सिंह क्या सोचते हैं, इसको लेकर उन्होंने अपने जज्बात खुलकर बयां किए हैं.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 23, 2026 07:34

Arshdeep Singh On His Selection in Team India Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज को दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है, अपने प्लान को परफेक्शन के साथ लागू करने पर जोर देते हैं, बजाय इसके कि वो सिलेक्शन के बारे में सोचें.लेफ्ट-आर्म पेसर ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही विकेट लिया था. ये वही मैच था जिसमें जसप्रीत बुमराह बिना विकेट लिए खाली हाथ रहे.

इन और आउट होते रहे हैं अर्शदीप

साल 2025 में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के 21 में से 13 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और खास तौर पर बेंच पर रहे, क्योंकि स्पिन-हेवी टीम में जसप्रीत बुमराह को फर्स्ट च्वॉइस पेसर के तौर पर चुना गया. जब उनसे पूछा गया कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद लगातार बदलावों का असर उन पर पड़ा है या नहीं, तो अर्शदीप ने कहा, ‘जैसे मैं टीम से इन और आउट होता हूं उसका फायदा भी है. मेरा बॉल भी इन और आउट जाता है. मतलब मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं.’

---विज्ञापन---

‘तैयारियों पर फोकस’

26 साल के अर्शदीप सिंह लिमिटेड मौके मिलने से निराश नहीं हैं; इसके बजाय, वो अपनी तैयारी पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा काम ये है कि मैं हमेशा तैयार रहूं और जब भी टीम को किसी भी फॉर्मेट में, नए या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की जरूरत हो, प्रदर्शन करूं. मेरा टारगेट सफर का लुत्फ लेना, मौजूदा वक्त में रहना और उस पर फोकस करना है जिसे मैं कंट्रोल कर सकता हूं. जो मेरे कंट्रोल से बाहर है (सिलेक्शन), उसके बारे में मुझे फिक्र नहीं करनी चाहिए.’

यह भी पढ़ें- RCB On Sale: विराट कोहली की टीम पर बोली लगाने को तैयार ये फार्मा बिजनेस टाइकून, जानिए कितनी है फ्रेंचाइजी की वैल्यूएशन

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मौका

73 टी20 इंटरनेशनल में 111 विकेट लेने वाले अर्शदीप सबसे कम वक्त के खेल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से पहले अभी 4 और टी20ई बचे हैं. इस सीरीज को भारत और श्रीलंका में होने वाले सबसे छोटे फॉर्मेट के ग्लोबल टूर्नामेंट की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.

First published on: Jan 23, 2026 07:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.