---विज्ञापन---

IND vs ENG: कटक में विराट कोहली का हाल बेहाल, इस मामले में ‘जीरो’ है दिग्गज बल्लेबाज

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। एक नजर डालते हैं इस मैदान पर विराट कोहली के रिकॉर्ड पर।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 8, 2025 12:31
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli Record At Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया, जहां उसने नागपुर में खेले गए पहले मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन वो दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह फिट हैं। इस मैच के साथ विराट लंबे समय बाद अपने फेवरेट फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे।

कटक में विराट के हैरान करने वाले खिलाड़ी

देखा जाए तो विराट के बाराबती स्टेडियम के आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं, जहां दिग्गज भारतीय बल्लेबाज एक भी शतक नहीं जड़ सका है। विराट ने बेशक दुनियाभर के कई मैदानों पर शतक और जमकर रन बनाए हैं, लेकिन कटक में विराट का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने यहां चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 से भी कम के औसत से 118 रन बनाए हैं। विराट ने इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी 85 रनों की खेली है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं दूसरा वनडे मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

विराट को लेकर गिल ने दिया अपडेट

36 साल के विराट को पहले वनडे के दौरान देरी से फिटनेस टेस्ट मिला था, लेकिन आखिरकार उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया। उनके ना होने पर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जिन्होंने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। अय्यर नंबर चार पर खेले, जबकि विराट की फेवरेट पोजीशन नंबर तीन पर उप-कप्तान शुभमन गिल खेले।

विराट की जगह गिल ने संभाला मोर्चा

कोहली के बाहर होने के बाद गिल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की और भारत के सफल रन चेज में अहम भूमिका निभाई। 25 साल के गिल ने 95 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेलकर अपनी क्लास का परिचय दिया और शुरुआती विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला। उन्होंने 87 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

यह भी पढ़ें: AUS vs SL: कंगारू खिलाड़ी Alex Carey ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 08, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें