---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शतकीय पारी के बाद लॉर्ड्स में केएल राहुल की जय-जयकार, ड्रेसिंग रूम में मिला खास सम्मान

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतकीय पारी खेली। अब एक वीडियो सामने आया है, जहां राहुल ने खास पारी खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसी बीच ड्रेसिंग में उन्हें सम्मान भी मिला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 13, 2025 13:12
IND vs ENG, KL Rahul
केएल राहुल का हुआ सम्मान (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़ दिया। क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स में शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए खास उपलब्धि होती है। वो दूसरी बार लॉर्ड्स में शतक बना चुके हैं। अब राहुल ने खास मौके पर चुप्पी तोड़ी है और उनका सम्मान भी हुआ।

केएल राहुल को शतक जड़ने के बाद मिला सम्मान

बीसीसीआई ने एक खास वीडियो जारी किया, जहां केएल राहुल की लॉर्ड्स में शतक बनाने के बाद जय-जयकार हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ उनके लिए तालियां बजाकर उनका सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने दिमाग में चीजें नहीं सोची थी। मेरा काम टीम को अच्छी शुरुआत देना और रन बनाना था। यह गेम के संदर्भ में अच्छी पारी रही। मैं इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। जरूर लॉर्ड्स इस चीज को खास बना देता है। इस जगह का इतिहास काफी बड़ा रहा है और यह आपको चीजें याद दिलाता है। आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और यहां आते हुए यह चीज दिमाग में रहती है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत और इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर रहा लेवल

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच अभी बराबरी पर है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 387 रन बनाए। इसी बीच जो रूट ने शतक जड़ा। इसके अलावा ओली पॉप ने 44, बेन स्टोक्स ने 44, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने 177 गेंदों का सामना करके शतक लगाया, वहीं करुण नायर ने 40, ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन बनाए। भारतीय टीम भी 387 रन दर्ज किए। दोनों का स्कोर पहली पारी में बराबरी पर रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में हुआ बवाल

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लिश टीम ने समय खराब करने की पूरी कोशिश की। इसी बीच शुभमन गिल से बेन डकेट और जैक क्राउली की बहस भी देखने को मिली। भारतीय टीम सिर्फ एक ही ओवर डाल पाई और इंग्लैंड ने 2 रन बनाए। चौथे दिन की शुरुआत जरूर शानदार तरीके से होगी।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘एक्टिंग पसंद नहीं आई’, शुभमन गिल के रिएक्शन पर भड़क गए जोनाथन ट्रॉट, जमकर की आलोचना

First published on: Jul 13, 2025 01:12 PM

संबंधित खबरें