India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बारामती स्टेडियम में 9 फरवरी को होगा। टीम इंडिया ने सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की है। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड के लिए ये काम आसान नहीं रहने वाला है। आइये जानते हैं कि कटक के ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।
भारत के लिए अभेद किला बना कटक
भारत के लिए कटक एक अभेद किले की तरह हो गया है। भारत को यहां पर आखिरी बार हार वनडे में 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। तब टीम इंडिया यहां पर 4 विकेट से हार गई थी। इसके बाद से ही टीम इंडिया यहां पर 7 वनडे मैच खेल चुकी हैं और उसने सभी मैचों में जीत हासिल की है। कटक का ग्राउंड भारतीय टीम का अजेय किला बना हुआ है, जहां पर भारत को हराना मुश्किल काम है।
Captain Rohit Sharma checking pitch of barabati stadium Cuttack during today’s practice session.🔥🇮🇳 #INDvsENG pic.twitter.com/Y2y8NIMAPf
---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 8, 2025
इस मैदान पर भारत ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।वहीं, इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमे तीन में भारत ने बाजी मारी है और दो मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
कटक के मैदान पर भारत ने अभी तक 17 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ एक-एक वनडे मैच हारा है।
विराट कोहली कर रहे हैं वापसी
विराट कोहली पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। इस मैच में वो भी वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वो भी इस मैच में बड़ा धमाल करना चाहेंगे।