IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में आज (26 दिसंबर) से शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्मिथ 68 और कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया था। टीम में गिल की जगह सुंदर को मौका मिला है। टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया है कि किस वजह से गिल को चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं गिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक शुभमन गिल का बल्ला शांत ही रहा है। पहले मैच में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। वहीं, एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में 31 और 28 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन में पिछले मैच में 1 रन पर आउट हो गए थे। गिल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे के बाद से एशिया के बाहर एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। जिस वजह से उनकी तकनीक पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Shubman Gill’s exclusion from the 11 has been the biggest surprise, still can’t believe – 2nd leading run getter for India in Tests in 2024, looked so good at Adelaide in Pink Ball – I really hope he returns in the SCG Test and he totally deserves a place in the 11 as well. 🌟 pic.twitter.com/lj6PTY5dVs
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2024
सहायक कोच अभिषेक नायर ने दिया जवाब
गिल को चौथे टेस्ट मैच में ड्रॉप करने को लेकर सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, “दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा है। वो इस बात को समझते हैं कि ये टीम की जरूरत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस मैच के लिए प्लेइंग XI में अपनी जगह नहीं बना पाए।
Abhishek Nayar said, “Shubman Gill isn’t dropped, he just couldn’t find a place in the combination. I feel for him, looking at the pitch we felt Washi was needed, and Gill understands this too”. pic.twitter.com/r5Q867lc8O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
इस वजह से मिला सुंदर को मौका
टीम में गिल की जगह सुंदर को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद हमने एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाने का फैसला किया था। हमें लगा कि गेंदबाजी आक्रमण में वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी हमें विविधता प्रदान करेगी। वहीं, वो ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ सफल हो सकते हैं। हमें लगा कि ऑफ स्पिनर का होना हमारे लिए अच्छा रहेगा। नायर ने कहा, ‘हमारी सोच बल्लेबाजी को मजबूत करने की नहीं थी। अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा जोर होता तो हम शुभमन गिल को टीम में रखते।