India Womens vs South Africa Womens: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेंगे. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जबकि अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की है. हालांकि बारिश की वजह से अगर मुकाबला रद्द हो गया तो सवाल ये है कि किस टीम को चैंपियन माना जाएगा? आइए जानते हैं पूरा समीकरण.
रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप 2025 में कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. नवी मुंबई में भी कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो चुके हैं. ऐसे में 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. अगर 3 नवंबर को भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है और नतीजा नहीं निकलता है तो अंक तालिका में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक है, जबकि भारत के पास 7 अंक है. इसलिए साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी.
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यू वेदर की रिपोर्ट्स के अनुसार 2 नवंबर को नवी मुंबई का तापमान 31 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है. हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं, 3 नवंबर को भी बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है. तापमान 31 डिग्री रहेगा. दोनों दिन बारिश होने की संभावना है. इस लिहाज से मुकाबला प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ‘तहस-नहस’ हुई भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ी ने बरपाया कहर
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा , स्मृति मंधाना , अमनजोत कौर , हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , जेमिमा रोड्रिग्स , दीप्ति शर्मा , ऋचा घोष (विकेटकीपर) , राधा यादव , क्रांति गौड़ , श्री चरणी , रेणुका सिंह ठाकुर.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस


 
 










