---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मृति मंधाना को मिलेगा ICC का बड़ा अवॉर्ड? रेस में फाइनल की शतकवीर भी शामिल

ICC Player of the Month: आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेट खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वुमेंस कैटेगरी में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को नॉमिनेट किया गया है. मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 6, 2025 16:09
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

ICC Player of the Month: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों हराकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ICC ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. वुमेंस कैटेगरी में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है. मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, मंधाना के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों को भी अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई. मंधाना ने वर्ल्ड कप में खेले 9 मैचों में 54.25 की औसत से कुल 434 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतकिय पारी भी शामिल है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मंधाना को अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है. मंधाना ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम किया था. अब उनके पास इस साल दूसरी बार ये अवॉर्ड जीतने का मौका है.

वोल्वार्ड्ट और गार्डनर से मिलेगी कड़ी टक्कर

अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड के लिए आईसीसी ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एश गार्डनर को भी नॉमिनेट किया है. वोल्वार्ड्ट वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उनके बल्ले से 9 मैचों में कुल 571 रन निकले, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है. वोल्वार्ड्ट ने फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं, एश गार्डनर की बात करें तो उन्होंने भी वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धमाल मचाया और 7 मैचों में 82 की औसत से 328 रन बनाए.

मेंस कैटेगरी में एक भी भारतीय नहीं

अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. इस बार के नॉमिनेट प्लेयर्स में साउथ अफ्रीका स्पिन गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी, पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली और अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम शामिल है. मुथुसामी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देखने को मिला था, जिसमें मुथुसामी ने कुल 11 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा बल्ले से कुल 106 रन बनाए थे.

वहीं, पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कुल 14 विकेट हासिल किए थे. जबकि राशिद खान का भी अक्टूबर महीने में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने टी20 में जहां कुल 9 विकेट हासिल किए थे तो वहीं वनडे में कुल 11 विकेट हासिल किए थे. बता दें कि, भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिंतबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता था.

ये भी पढ़ें- NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज

First published on: Nov 06, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.