---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy: दुबई में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। आइए जानते हैं दुबई की सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 15, 2025 19:22

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं दुबई की सरजमीं पर भारतीय टीम के आंकड़े कैसे हैं।

भारत का दुबई में कैसा रहा है रिकॉर्ड?

दुबई के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस सरजमीं पर टीम इंडिया ने एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है। भारतीय टीम ने अब तक सभी मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया ने यहां पर 6 वनडे मैच खेले हैं। भारत ने 5 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है। खास बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने इस मैदान पर दो वनडे मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

इन दोनों ही मैच को भारत ने अपने नाम किया है। आंकड़ों से पता चलता है कि टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश, हांग कांग, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेले हैं।

IND vs PAK हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक 135 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। चार मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला है। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप 2024 में आमने सामने थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सबस्‍टीट्यूट्स: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

 

First published on: Feb 15, 2025 07:22 PM

संबंधित खबरें