Haris Rauf Catch: लगातार दो टी-20 मैचों में हार का मुंह देखने वाली पाकिस्तान की टीम के साथ तीसरे मुकाबले में सबकुछ सही घटा। गेंदबाजों ने विकेट निकाले, तो हसन नवाज अकेले ही कीवी गेंदबाजों पर भारी पड़े। नवाज ने 45 गेंदों पर 105 रन की लाजवाब पारी खेली। बल्ले और गेंद के साथ-साथ पाकिस्तान की फील्डिंग भी टॉप क्लास रही। गेंद से कहर बरपाने वाले हैरिस रऊफ का फील्ड में सुपरमैन अवतार देखने को मिला। रऊफ ने हवा में गोता लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।
हैरिस रऊफ बने सुपरमैन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन अफरीदी ने कप्तान के फैसले को पहले ही ओवर में सही साबित करके दिखा दिया। अफरीदी ने पारी की पांचवीं ही गेंद पर फिल एलेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। कीवी बैटर की पारी का अंत हैरिस रऊफ ने लाजवाब कैच लपकते हुए किया। पैरों पर आई अफरीदी की गेंद को फिन एलेन ने फ्लिक किया। पहली नजर में देखकर लगा कि गेंद बाउंड्री की तरफ तेजी से निकल जाएगी। हालांकि, शॉट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे हैरिस रऊफ ने किसी सुपरमैन की तरह हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। रऊफ की इस फील्डिंग एफर्ट पर फिन एलेन को भी एक बार को यकीन नहीं हुआ। वहीं, गेंदबाज अफरीदी भी रऊफ की फील्डिंग से बेहद खुश दिखाई दिए।
TERRIFIC CATCH BY HARIS RAUF…!!! 🥶 pic.twitter.com/ejgF1AcD8W
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) March 21, 2025
---विज्ञापन---
पाकिस्तान ने मारी बाजी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 204 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 43 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्क चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। मिचेल 17 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन चैपमैन क्रीज पर बने रहे और उन्होंने 44 गेंदों में 213 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 94 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान चैपमैन ने 11 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। हैरिस ने 20 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली। नवाज एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 45 गेंदों पर 105 रन की धमाकेदार पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सलमान आगा ने भी तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोके।