Gulbadin Naib, Delhi Capitals, Mitchell Marsh: IPL 2024 के 40वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराया। मैच के एक दिन बाद टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टीम में मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री हुई है। DC ने गुरुवार को चोटिल खिलाड़ी मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। मार्श की जगह टीम में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को जगह मिली है। चोट के कारण मार्श पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
The Afghan powerhouse is now a part of DC 💙💪🏼
---विज्ञापन---Here’s welcoming @GbNaib who joins DC as a replacement for Mitch Marsh, who has been ruled out of #IPL2024. pic.twitter.com/1CwbCnuWKz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 25, 2024
---विज्ञापन---
50 लाख में DC ने अपने साथ जोड़ा
गुलबदीन नईब पहली बार IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 82 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे की 71 पारियों में उन्होंने 19.85 की औसत और 74.87 की स्ट्राइक रेट से 1231 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में उनके नाम 73 विकेट भी हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 54 पारियों में उन्होंने 807 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 124.92 की रही है। इस फॉर्मेट में गुलबदीन नईब ने 26 शिकार भी किए हैं।
चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया लौटे मार्श
इससे पहले मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण IPL के 17वें सीजन से बाहर हो गए थे। वह हैमस्ट्रिंग में चोट के इलाज के लिए वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इस सीजन उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 रन, राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 23 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रन बनाए। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था। इस सीजन गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: SRH vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में यह कारनामा करने वाले पहले प्लेयर बने
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: जिस स्टेडियम में भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान, जानें उसकी पिच रिपोर्ट समेत A To Z जानकारी