---विज्ञापन---

ऐतिहासिक बना WPL 2025 का पहला ही मैच, रनों की बारिश के बीच बना नायाब रिकॉर्ड

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला ही मैच ऐतिहासिक बन गया, जहां रनों की बारिश देखने को मिली।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 15, 2025 11:30
Share :
RCB

WPL 2025: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को बड़ा धमाका करते हुए वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को कूटते हुए महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया। डिफेंडिंग चैम्पियन टीम को गुजरात से 202 रनों का बड़ा टारगेट मिला था। टीम की शुरुआत खराब रही थी, जहां कप्तान मंधाना और डेनियल व्याट सस्ते में पवेलियन लौट गई थीं। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम हार जाएगी। लेकिन यहां एलिस पैरी और रिचा घोष को कुछ और ही मंजूर था। दोनों ने फिफ्टी जड़कर टीम को असंभव सी जीत दिलाई।

इस मैच में रनों का नया रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर 403 रन बना डाले, जो कि एक डब्ल्यूपीएल मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इस मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जब उसने 9 मार्च 2024 को गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रनों का टारगेट हासिल करके सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में कुल 16 छक्के लगे। किसी एक मैच में इससे ज्यादा छक्के आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में लगे थे, तब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 19 छक्के जड़ डाले थे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: ‘बुमराह के ना होने से नहीं पड़ेगा फर्क…’ टीम इंडिया जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी! बड़ी बात कह गए BCCI के नए सचिव

गार्डनर ने 37 गेंदों पर जड़ दिए 79 रन

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाले गुजरात की टीम ने एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी की ताबड़तोड़ फिफ्टी के दम पर 201 रन बनाए। टीम की शुरुआत स्लो रही, लेकिन इसे बाद मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर टीम को ठोस मंच प्रदान किया, जिसका बाद में गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने फायदा उठाया। गार्डनर ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए, जबकि डॉटिन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली।

गार्डनर ने बनाया रिकॉर्ड

अपनी 79 रनों की पारी के दौरान गार्डनर ने आठ छक्के लगाए, जो डब्ल्यूपीएल इतिहास में किसी क्रिकेटर द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने टूर्नामेंट के 2023 एडीशन में गुजरात के खिलाफ इतने ही छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में शेफाली वर्मा तीसरे नंबर पर हैं, जो एक पारी में पांच छक्के लगा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का टीम मैनेजमेंट ही कर रहा बाबर आजम को बर्बाद? बंद करो एक्सपेरिमेंट! मोहम्मद आमिर ने दी काम की सलाह

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 15, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें