---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: मैच से पहले आस्था के रंग में दिखे गौतम गंभीर, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Gautam Gambhir Mahakal Darshan: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम 18 जनवरी को इंदौर की सरजमीं पर खेलने के लिए उतरेगी. तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में भी शिरकत की.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 16, 2026 15:38
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Gautam Gambhir Mahakal Darshan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. मुकाबला इंदौर में खेला जाना है और भारतीय टीम यहां पहुंचकर अपनी तैयारी पूरी कर रही है. 16 जनवरी को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सितांशु कोटक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गंभीर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं.

बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए गौतम गंभीर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और सितांशु कोटक उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली दिव्य भस्म आरती में शिरकत की. इसके अलावा गौतम गंभीर ने नलखेड़ा स्थित विश्‍व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दर्शन किए.

---विज्ञापन---

इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा “मुझे सौभाग्य मिला कि बाबा ने मुझे यहां दर्शन करने के लिए बुलाया. मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी थी दर्शन बहुत अच्छे हुए. मुझे विश्वास है कि बाबा फिर मुझे अपने दरबार में बुलाएंगे और मैं जल्द ही वापस आऊंगा.”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 के बीचों बीच आई स्मृति मंधाना के इस विदेशी लीग में खेलने की खबर, कब होगा ये टूर्नामेंट?

तीसरा मुकाबले पर दोनों टीमों की निगाहें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता था. सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी. ऐसे में गौतम गंभीर ने बाबा के दरबार में भारतीय टीम की जीत की भी दुआ की होगी.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे वनडे में हार के बाद भड़के अश्विन, इस स्टार बॉलर को प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर उठाया सवाल

इंदौर की पिच का मिजाज

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि यहां पर बल्लेबाज दिल खोलकर रन बनाते हैं. यहां हाई स्कोर बनते हैं. भारतीय टीम ने इंदौर में अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं और सभी मैच को अपने नाम किया है.

First published on: Jan 16, 2026 03:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.