---विज्ञापन---

खेल

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी का निधन, 78 साल में दुनिया को कहा अलविदा

Manuel Frederick Passes Away: भारतीय हॉकी को शुक्रवार 31 अक्टूबर को बड़ा नुकसान हुआ. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले मनुएल फ्रेडरिक ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. उन्होंने 1972 ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाया था. हालांकि अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 10 महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 31, 2025 15:21

Manuel Frederick Passes Away: हॉकी जगत से दुखद खबर सामने आई है. 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनुएल फ्रेडरिक का शुक्रवार को निधन हो गया. 31 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. वह 10 महीनों से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से भारतीय हॉकी में शोक की लहर है.

1947 में हुआ जन्म

मनुएल फ्रेडरिक का जन्म 20 अक्टूबर 1947 को केरल के कन्नूर जिले के बारनासीरी में हुआ था. फ्रेडरिक भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले केरल के पहले खिलाड़ी बने थे. हालांकि उनके बाद केरल में जन्में पीआर श्रीजेश ने टोक्यो 2020 और पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारतीय खेल में शानदार योगदान के लिए फ्रेडरिक को 2019 में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा ‘ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित भी किया गया था.

---विज्ञापन---

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने जताया दुख

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने दुख जताते हुए कहा कि मैनुअल फ्रेडरिक भारत के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर्स में से एक थे. भारतीय हॉकी के सुनहरे दौर में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रदर्शन ने कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया जो भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते हैं. हॉकी इंडिया की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भारतीय हॉकी ने एक महान खिलाड़ी खो दिया है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Womens World Cup सेमीफाइनल में हार के बाद रिटायर होंगी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान? टीम में बदलाव का दिया हिंट

वहीं, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह हॉकी जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. मैनुअल फ्रेडरिक की मेहनत और समर्पण, खासकर केरल जैसे गैर-पारंपरिक हॉकी राज्य से होने के बावजूद, अनगिनत युवाओं के लिए प्रेरणा थे. उनकी अनुशासन और देश सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा. हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कैनबरा के बाद मेलबर्न T20I का भी खेल बिगाड़ेगी बारिश!

First published on: Oct 31, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.