---विज्ञापन---

खेल

19 छक्के, 34 गेंदों पर जड़ा शतक, MLC 2025 में फिन एलन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन का धमाल देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए महज 34 गेंदों पर शतक लगाया। फिन एलन अब एमएलसी इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 13, 2025 08:40
finn allen
फिन एलन, मेजर लीग क्रिकेट 2025 (X/@cricbuzz)

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बल्लेबाजों ने वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। वहीं सीजन-3 के पहले ही मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

महज 34 गेंदों पर जड़ा शतक

फिन एलन ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। फिन ने अपना ये शतक महज 34 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। इसके साथ ही फिन ऐलन मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में 40 गेंदों पर शतक लगाया था।

---विज्ञापन---

फिन एलन ने खेली 151 रन की पारी

मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन ने महज 51 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 296.08 का रहा था। इसके साथ ही फिन एलन टी20 इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड था, जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने बनाए 269 रन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 269 रन बनाए। फिन एलन के अलावा हसन खान ने 18 गेंदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे, वहीं संजय ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के निकले। वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जैक एडवर्ड ने 4 ओवर में 39 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:- वनडे टीम का बदल गया कप्तान, सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

First published on: Jun 13, 2025 08:40 AM

संबंधित खबरें