---विज्ञापन---

फखर जमान की होने वाली है पाकिस्तान टीम में वापसी, बड़ा अपडेट आया सामने

Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फखर जमान और इमाम उल हक की वापसी होने वाली है। दोनों वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 5, 2024 18:48
Share :

Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जारी किए गए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक को बाहर कर दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फखर जमान की वापसी होने वाली है। उनके अलावा इमाम उल हक भी पाकिस्तान के लिए आगामी सीरीज में नजर आने वाले हैं।

फखर जमान की होने वाली है वापसी

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक फखर जमान और इमाम उल हक को आगामी वनडे सीरीज में मौका मिलना तय है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। हाल ही में फखर ने बाबर आजम को टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी, तब से वह चर्चा में हैं। पाकिस्तानी फैंस फखर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह न मिलने की वजह से नाराज भी हैं। कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने भी पीसीबी के इस फैसले का विरोध किया था।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम कदम

दरअसल आईसीसी ने पाकिस्तान को ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी है। ऐसे में पाक टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से पहले फखर जमान और इमाम उल हक को टीम में वापस लाने की तैयारी में है। ये दो खिलाड़ी पाक के लिए काफी अहम है। इनके पास आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अनुभव भी है। दोनों खिलाड़ी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 10 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

ऐसा रहा है दोनों का करियर

पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 3 टेस्ट मैच में 32 की औसत के साथ 192 रन बनाए हैं। वहीं 82 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 46.56 की औसत के साथ 3492 रन निकले हैं। वहीं 92 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1848 रनों को अपने नाम किए हैं।

वहीं इमाम ने पाकिस्तान के लिए विश्व कप 2023 में आखिरी वनडे इंटरनेशनल खेला था। उन्होंने अब तक पाक के लिए 24 टेस्ट मैच में 37.33 की औसत के साथ 1568 रनों को अपने नाम किए हैं। वहीं 72 मैच में इमाम के नाम 3138 रन दर्ज हैं। जबकि 2 टी-20 मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार की भविष्यवाणी! दहशत में कंगारू

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 05, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें