Faf Du Plessis: टी-20 का खुमार पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. भारत के अलावा कई देशों में लीग खेली जाती है. नेपाल में भी नेपाल प्रीमियर लीग खेली जाती है. पिछले सीजन भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन ने भी इस लीग में भाग लिया था. वहीं, आगामी सीजन में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भी खेलने का फैसला किया है. नेपाल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये गुड न्यूज है. नेपाल की सरजमीं पर फैंस अब अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए देख पाएंगे.
नेपाल प्रीमियर लीग में खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी
नेपाल प्रीमियर लीग आगामी सीजन में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपना जलवा दिखाएंगे. वह 41 साल की उम्र में इस लीग में अपना डेब्यू करेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फाफ अब दुनिया की तमाम लीग क्रिकेट खेलते हैं. वह आईपीएल के अलावा, अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट, के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलते हैं. 41 साल की उम्र में फाफ ने शानदार प्रदर्शन भी किया है. नेपाल प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 17 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
फाफ के करियर पर एक नजर
फाफ ने साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच में 40.02 की औसत के साथ 4163 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 शतक के अलावा 21 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वहीं 143 वनडे मैच में उन्होंने 47.47 की औसत के साथ 5507 रन बनाए हैं. वहीं 50 टी-20 मैच में उन्होंने अफ्रीका के लिए 35.53 की औसत के सथ 1528 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ‘तहस-नहस’ हुई भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ी ने बरपाया कहर
कैसा रहा फ्रेंचाइजी रिकॉर्ड?
आईपीएल में फाफ ने 4 टीमों के लिए खेलते हुए 154 मैच में 35.09 की औसत के साथ 4773 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका टी-20 में खेले गए 33 मैच में 33.11 की औसत के साथ 1305 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस


 
 










