England vs South Africa 2nd T20I: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच काफी रोमांच रहा। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए पहली बार टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 300 का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतनी बाउंड्री लगाई की एक खास रिकॉर्ड टीम के नाम हो गया।
इंग्लैंड ने लगाई कुल 48 बाउंड्री
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए फिल साल्ट को महज 60 गेंदे लगी थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 48 बाउंड्री लगाई थी। जिसमें 30 चौके और 18 छक्के शामिल रहे थे।
Unbelievable performance from Phil Salt 😮💨
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
Jaw-dropping innings from our opener 🫡 pic.twitter.com/VGg3n9TMv8
इसके साथ ही इंग्लैंड अब टी20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है। ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है, जिन्होंने गाम्बिया के खिलाफ 57 बाउंड्री लगाई थी।
ये भी पढ़ें:-इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20I शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट देखकर फैंस के उड़ जाएंगे होश
158 पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 305 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 16.1 ओवर में 158 रनों पर ही ढेर हो गई थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
साउथ अफ्रीका के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाई थी। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें:-T20I में 300 रन बनाकर इंग्लैंड ने रच डाला इतिहास, फिर भी टीम इंडिया के सामने फेल, नहीं कर पाए ये कारनामा