Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुए कई महीने हो चुके हैं। तलाक के बाद दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त है। तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का कुछ दिन पहले ही एक पॉडकास्ट आया था, जिसमें उन्होंने धनश्री वर्मा से अलग होने की कहानी बताई थी। वहीं अब तलाक के बाद धनश्री वर्मा का चहल को लेकर पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कोर्ट में आखिरी दिन क्या हुआ और वे कैसा महसूस कर रही थीं?
चहल के साथ तलाक पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी
तलाक वाले दिन आखिरी बार चहल और धनश्री का सामना कोर्ट में ही हुआ था। उस दिन का जिक्र करते हुए धनश्री वर्मा ने बताया कि जब फैसला सुनाया जाने वाला था, तो मैं बहुत भावुक हो गई। मैं सबके सामने चीखने लगी। मुझे बस इतना याद है कि मैं रोती ही रही, चीखता रही। बिल्कुल! ये सब हुआ, और चहल पहले बाहर आ गया था।”
Dhanshree Verma said, "I got so emotional when the verdict was about to be given. I started howling in front of everybody. I just remember that I just kept crying, I was just howling and crying. Of course! All of that happened, and Chahal walked out first". (India Today). pic.twitter.com/I3xnDirq59
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2025
चहल की टी-शर्ट को लेकर क्या बोलीं धनश्री?
जिस दिन चहल और धनश्री का तलाक हुआ उस दिन युजवेंद्र कोर्ट में ‘Be Your Sugar Daddy’ लिखी एक टी-शर्ट पहनकर आए थे, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।
इसको लेकर धनश्री ने बताया कि “वो पहले ही बाहर जा चुका था, इसको लेकर मुझे पता नहीं चला क्योंकि मैं कोर्ट में अंदर थीं। इसके बाद मैं पिछले गेट से बाहर निकली क्योंकि मैं मीडिया का सामना नहीं करना चाहती थीं और मैंने सिर्फ नॉर्मल टी-शर्ट और जींस पहनी थी।”
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: नजरअंदाज किए गए मोहम्मद सिराज, तो भड़क गए हरभजन सिंह, उठाया बड़ा सवाल