---विज्ञापन---

IND vs ENG: पीछे की तरफ लंबी दौड़, अर्जुन की तरह टिकी रही गेंद पर निगाहें, यशस्वी ने लपका धांसू कैच

वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 6, 2025 16:12
Share :
Yashasvi Jaiswal Catch

Yashasvi Jaiswal Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल बिना बल्लेबाजी किए ही महफिल लूट ले गए हैं। यशस्वी ने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए गजब का कैच लपका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। भारतीय ओपनर ने धांसू फील्डिंग के दम पर बेन डकेट की 29 गेंदों पर खेली गई 32 रन की पारी का अंत किया।

यशस्वी ने लपका धांसू कैच

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रन जोड़े। सॉल्ट अनलकी रहे और वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे। सॉल्ट के पवेलियन लौटने के बाद अभी इंग्लैंड के स्कोर कार्ड में सिर्फ 2 रन ही जुड़े थे कि हर्षित राणा ने डकेट को भी चलता कर दिया। डकेट अपने शॉट को मिस टाइम कर बैठे और गेंद हवा में खड़ी हो गई। यशस्वी ने पहले पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाई और फिर डाइव लगाते हुए शानदार कैच को पूरा किया। पीछ की ओर भागते हुए यशस्वी ने अपनी निगाहें पूरे समय गेंद पर टिकाई रहीं, जिसका फायदा भी उन्हें मिला।

---विज्ञापन---

हर्षित ने झटके दो बड़े विकेट

यशस्वी जायसवाल संग अपना वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने अब तक मैच में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने एक ही ओवर में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हर्षित ने पहले बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, सॉल्ट ने हर्षित की जमकर धुनाई की और उनके एक ओवर में 26 रन ठोके। सॉल्ट ने इस ओवर में हार्षित के खिलाफ तीन गगनचुंबी छक्के और दो चौके जमाए।

कोहली के बिना उतरी है टीम इंडिया

भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरी है। टॉस के समय पर कप्तान रोहित ने बताया कि कोहली को मैच से ठीक एक दिन पहले घुटने में इंजरी हुई है, जिसके चलते वह इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली के स्थान पर ही यशस्वी को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है। हालांकि, अंतिम ग्यारह में वरुण चक्रवर्ती को मौका नहीं दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 06, 2025 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें