---विज्ञापन---

खेल

DC vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार या गेंदबाजों की बोलेगी तूती, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

DC vs RR Pitch Report: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार को भुलाकर दिल्ली के दबंग अगले मैच में राजस्थान के रजवाड़ों की अपने होम ग्राउंड पर मेजबानी करेंगे।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 15, 2025 16:55
DC vs RR Pitch Report

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम एक और रोमांचक मुकाबले की मेजबानी करने को तैयार है। आईपीएल 2025 के 32वें मैच में दिल्ली के दबंग राजस्थान के रजवाड़ों के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। पिछले मैच में दिल्ली को इस सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान के हालात बद से बदतर हैं। 6 मैचों में से राजस्थान को सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है, जबकि 4 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमें 16 अप्रैल की शाम को जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

कैसी खेलती है दिल्ली की पिच?

दिल्ली और राजस्थान के बीच मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। दिल्ली के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। मैदान छोटा होने की वजह से बल्लेबाज खूब गदर मचाते हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच इस ग्राउंड पर खेले गए आखिरी मुकाबले में 398 रन बने थे। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 205 रन टांग दिए थे। इसके जवाब में दिल्ली के बैटर्स भी 193 रनों तक पहुंचने में सफल रहे थे। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती हुई जरूर दिखाई दी थी, लेकिन फास्ट बॉलर्स का हाल बेहाल रहा था।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

अरुण जेटली स्टेडियम ने अब तक कुल 90 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 43 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 46 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस मैदान पर कुछ खास भूमिका नहीं निभाता है। हालांकि, इस सीजन ज्यादातर मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का ही चुनाव किया है। दिल्ली के घरेलू मैदान पर पहली इनिंग में औसतन स्कोर 167 का रहा है। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 266 रन लगाए थे, जो इस मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर भी है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 15, 2025 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें