CSK vs GT, Shivam Dube, Rachin Ravindra, Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 7वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, गिल का यह फैसला गलत साबित होता नजर आया। चेन्नई के बल्लेबाजों ने आते ही GT के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। ऐसे में अगर GT को लगातार दूसरा मुकाबला फतेह करना है तो उन्हें 207 रन बनाने होंगे।
रचिन की तूफानी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र आते ही गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर टूट पड़े। दूसरे छोर से रुतुराज गायकवाड़ का भी उन्हें भरपूर साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद खान ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रवींद्र को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंपिंग कराया। रचिन ने 20 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए।
फिफ्टी से चूके रुतुराज
रचिन का विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने कप्तान रुतुराज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 11वें ओवर की पहली गेंद पर साई किशोर ने अजिंक्य रहाणे का शिकार किया। रहाणे ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए। 127 के स्कोर पर CSK का तीसरा विकेट गिरा। स्पेंसर जॉनसन ने रुतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। CSK के कप्तान ने 36 गेंदों पर 46 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का लगा।
शिवम दुबे ने जड़ी फिफ्टी
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर CSK को चौथा झटका लगा। राशिद खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे शिवम दुबे ने विजय शंकर को कैच थमा दिया। दुबे ने 23 गेंदों पर 51 रन की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौकों के साथ ही 5 छक्के भी लगाए। उनके और डेरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। आखिरी ओवर में समीर रिजवी कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 14 रन बनाए।
Sameer Rizvi has announced his arrival at the #TATAIPL 😎
Two confident strokes with maximum result 💪
Head to @JioCinema & @StarSportsIndia to watch the match LIVE 💻📱#CSKvGT pic.twitter.com/fKnWHV3Ltz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
राशिद को 2 सफलताएं
आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल रन आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान को 2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: CSK vs GT: चेन्नई को मिला ड्वेन कॉन्वे का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, पहले ओवर से ही करता है कुटाई
से भी पढ़ें: CSK vs GT: चेन्नई की भीड़ देखकर हड़बड़ा गए शुभमन गिल!, टॉस के दौरान कर बैठे बड़ी गलती