---विज्ञापन---

क्रिकेट

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी से ढाया कहर, 39 साल बाद किया ये कारनामा, भारत के साथ इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ बवाल मचा रहे हैं और खूब रन बना रहे हैं। उनके तीन बल्लेबाजों ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने वाली टीम बन चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 9, 2025 08:25
Rachin Ravindra, Devon Conway, ZIM vs NZ
न्यूजीलैंड ने इतिहास के पन्नों में नाम कराया दर्ज

New Zealand Makes History: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोचक मोड़ पर है। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 125 पर रोक दिया और इसके बाद बल्लेबाजी से कहर ढाया। दूसरे दिन के समापन पर न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 601 रन बनाए। 39 साल बाद कीवी बल्लेबाजों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया और इतिहास के पन्नों में टीम इंडिया के साथ अपना नाम दर्ज कर लिया है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 39 साल बाद किया ये कारनामा

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जिम्बाब्वे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 245 गेंदों में शानदार 153 रन बनाए। दिन के समापन पर रचिन रवींद्र और हेंड्री निकोल्स नाबाद रहे लेकिन दोनों ही 150 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हेनरी 245 गेंद खेलकर नाबाद 150 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं रचिन ने दिन के समापन तक 165 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया है। न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज 150 बनाने में सफल हुए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मात्र तीसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पता चलता है कि कीवी बल्लेबाजों का किस तरह दबदबा रहा है।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड का नाम भारत और इंग्लैंड के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज

न्यूजीलैंड से पहले भारत और इंग्लैंड ही ऐसी टीम रही है, जिनके तीन बल्लेबाज एक पारी में 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 39 साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच 1986 में मैच हुआ था। इस मुकाबले में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199, कपिल देव ने 163 और सुनील गावस्कर ने 176 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने तीनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 676 रन दर्ज किए थे।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया से भी पहले इंग्लैंड ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी का दबदबा दिखाया था। उस मुकाबले में जो हार्डस्टाफ ने 169, मॉरिस लेलैंड ने 187 और लियोनार्ड हटन ने 364 रन की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड इसी के साथ पहली टीम बनी थी, जिसके 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में 150 से अधिक रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अभी पारी को घोषित नहीं किया है। देखना होगा कि वो कितने रन दर्ज करने में सफल होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले फिट हुए टीम इंडिया के कप्तान! प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना, तस्वीर आई सामने

First published on: Aug 09, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें