---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘तेरी भी शादी करवा देंगे बेटा…’ शिखर धवन ने यूं लिए युजवेंद्र चहल से मजे, फनी वीडियो हुआ वायरल

Shikhar Dhawan Chahal: शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में गब्बर और चहल फनी अंदाज में बॉलीवुड डायलॉग की कॉपी करते हुए दिखाई दिए. चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 7, 2025 22:03
Dhawan-Chahal

Shikhar Dhawan Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल धनश्री से डिवोर्स लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी कम ही नजर आते हैं. हालांकि, शिखर धवन के साथ उन्हें कई बार फनी वीडियो बनाते हुए देखा गया है. एक बार फिर गब्बर और चहल का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस वीडियो में धवन और चहल शादी से जुड़ी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिखर वीडियो में बॉलीवुड के एक मशहूर डायलॉग को कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गब्बर-चहल का वीडियो वायरल

दरअसल वीडियो की शुरुआत में धवन चहल से कहते हैं, “तेरी भी शादी करवा देंगे, पहले मेरी तो हो जाए” इसके जवाब में चहल काफी हैरानी से धवन की तरफ देखते हैं. इसके बाद गब्बर वीडियो में सोफी शाइन का परिचय तीसरी मां के तौर पर चहल से कराते हैं. चहल-धवन का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाए हुए है.

---विज्ञापन---

बता दें कि धवन आए दिन इस तरह की माजाकिया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं, जो फैन्स को खूब रास भी आते हैं. धवन इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ODI कैप्टेंसी जाने के बाद Rohit Sharma की सैलरी में भी होगा बदलाव? जानिए क्या कहते हैं नियम

2 साल से बाहर चल रहे चहल

युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. चहल ने टीम इंडिया की जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद से चहल की भारत की ना तो वनडे और ना ही टी-20 टीम में वापसी हो सकी है. चहल ने भारत की ओर से अब तक कुल 72 वनडे मैच खेले हैं और 121 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार करके दिखाया है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में चहल 80 मैचों में मैदान पर उतरे हैं और उनकी झोली में 96 विकेट आए हैं. चहल फटाफट क्रिकेट में भी एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

First published on: Oct 07, 2025 10:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.