Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal May Reunite First Time After Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल पहली बार अपने तलाक के बाद शायद फिर से एक साथ नजर आएंगे. अगर ‘सियासत’ की एक रिपोर्ट पर यकीन किया जाए, तो इस एक्स-कपल को एक रियलिटी शो, द 50, के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. हालांकि ये क्लियर नहीं है कि धनश्री या युजवेंद्र ने भाग लेने के लिए सहमति दी है या नहीं, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों सेलेब्रिटीज अपनी टीम के साथ चर्चा कर रहे हैं.
कहां होगा टेलीकास्ट?
बिग बॉस की तरह, ‘द 50’ भी जियोहोस्टार और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा, जिसके जरिए दर्शक इस रियलिटी शो का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि, यह शो ऐसे फॉर्मेट के साथ अलग खड़ा होने का लक्ष्य रखता है जिसे भारतीय दर्शक पहले कभी नहीं देख चुके हैं.

दिलचस्प शो
50 कंटेस्ट्स के एक आलीशान महल में बिना किसी निश्चित नियम के एक साथ रहने वाली बोल्ड कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द फोकस्ड ये शो केओस और अनप्रेडिटेबिलिटी से भरा होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल शो के लिए सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पूर्व बिग बॉस पुराने कंटेस्टेंट्स से बातचीत चल रही है.
फ्रांस के शो से इंस्पायर्ड
‘द 50’ फेमस फ्रेंच सीरीज, ‘Les Cinquante’ का इंडियन वर्जन है. इस फॉर्मेट से 2023 में एक अमेरिकी एडेप्टेशन भी इंस्पायर्ड हुआ, जिसका नाम ‘Los 50’ था, और ये Telemundo पर टेलीकास्ट हुआ था. ‘द 50’ की प्रीमियर डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
धनश्री-चहल का 2025 में तलाक
धनश्री और चहल ने 2020 में शादी की थी और उन्होंने फरवरी 2025 में तलाक ले लिया था. धनश्री, जिन्हें आखिरी बार Rise and Fall में देखा गया था, अक्सर शो में अपने एक्स-हसबैंड के बारे में बात करती रहती थीं. एक एपिसोड में उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उनके सगाई, शादी और अलग होने की डिटेल्स शेयर की थी.
धनश्री ने कही थी दिल की बात
धनश्री ने आखिर में कहा था, ‘हालांकि मैंने उन्हें बदलते देखा, मैंने उन पर और रिश्ते पर भरोसा किया. मेरी समस्या ये है कि मैं अपने आसपास के लोगों को बहुत मौके देती हूं. लेकिन आखिरकार मैं इसे सहन नहीं कर पाई. मैंने अपनी तरफ से सब कुछ करने की कोशिश की और अपनी पूरी मेहनत दी. मैं हमेशा उनकी चिंता करूंगी; यह मैं यकीन दिलाकर कह सकती हूं.’










