---विज्ञापन---

क्रिकेट

अफगानिस्तान में जलजले से सिहर गए ‘सिक्सर किंग’, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

Yuvraj Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटकों ने जमकर तबाही मचाई है। युवराज ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 2, 2025 20:26
Afghanistan Earthquake

Yuvraj Afghanistan Earthquake: 1 सितंबर की तारीख अफगानिस्तान के लिए काले दिन में तब्दील हो गई। कुनार और नंगरहर में आए भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान की धरती कांप उठी। 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि हजारों लोग बेघर हो गए। पहाड़ों से पत्थर टूटकर नीचे गिरे, जिसमें कई घर मलबे में तब्दील हो गए।

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस हादसे में 800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 2500 से अधिक लोग अभी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस हादसे को दर्दनाक बताया है।

---विज्ञापन---

युवराज ने जताया दुख

युवराज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद सामने आई तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। इस हादसे का शिकार हुई हर फैमिली के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है। भगवान उन सभी को ताकत, साहस और इस हादसे से उबरने की शक्ति दे।”

एक सितंबर की रात अफगानिस्तान के कुनार और नंगरहर में 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई। अफगानिस्तान में मंगलवार को एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को रात में आए भूकंप के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे और इसी वजह से वह मलबे में दब गए। तालिबान सरकार ने सभी देशों से मदद की गुहार लगाई है। भारत ने तकरीबन 1000 टेंट काबुल भेजे हैं, इसके साथ ही लगभग 15 टन खाने का सामान भी काबुल भेजा गया है।

दर्जनों गांव हो गए तबाह

भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कुनार और नंगरहर प्रांतो में हुआ। कुनार के नुर्गल, नूरगल, सोकी, मनोगी, वाटुपर, चपादारे और चॉकी जिलों में तो 10 से ज्यादा गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गए। मसूद, अरीत, वादिर में तो लगभग पूरा गांव ही खत्म हो गया। आंदरलाचक नामक गांव में कुल 79 मौतें हुईं हैं।

First published on: Sep 02, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.