Yuvraj Afghanistan Earthquake: 1 सितंबर की तारीख अफगानिस्तान के लिए काले दिन में तब्दील हो गई। कुनार और नंगरहर में आए भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान की धरती कांप उठी। 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई कि हजारों लोग बेघर हो गए। पहाड़ों से पत्थर टूटकर नीचे गिरे, जिसमें कई घर मलबे में तब्दील हो गए।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस हादसे में 800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 2500 से अधिक लोग अभी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस हादसे को दर्दनाक बताया है।
युवराज ने जताया दुख
युवराज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद सामने आई तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। इस हादसे का शिकार हुई हर फैमिली के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है। भगवान उन सभी को ताकत, साहस और इस हादसे से उबरने की शक्ति दे।”
The images from Afghanistan after the earthquake are truly painful. My heart goes out to each and every family affected. May strength, courage and healing reach all those impacted 🙏🏻#Afghanistan #AfghanistanEarthquake
---विज्ञापन---— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 2, 2025
एक सितंबर की रात अफगानिस्तान के कुनार और नंगरहर में 6.0 की तीव्रता से आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई। अफगानिस्तान में मंगलवार को एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को रात में आए भूकंप के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे और इसी वजह से वह मलबे में दब गए। तालिबान सरकार ने सभी देशों से मदद की गुहार लगाई है। भारत ने तकरीबन 1000 टेंट काबुल भेजे हैं, इसके साथ ही लगभग 15 टन खाने का सामान भी काबुल भेजा गया है।
दर्जनों गांव हो गए तबाह
भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कुनार और नंगरहर प्रांतो में हुआ। कुनार के नुर्गल, नूरगल, सोकी, मनोगी, वाटुपर, चपादारे और चॉकी जिलों में तो 10 से ज्यादा गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गए। मसूद, अरीत, वादिर में तो लगभग पूरा गांव ही खत्म हो गया। आंदरलाचक नामक गांव में कुल 79 मौतें हुईं हैं।