---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में गेंद लगने से युवा क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Ben Austin: ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट जगत को हिला कर रख देने वाली खबर आई है. जहां पर 17 वर्षीय क्रिकेटर जिंदगी की जंग हार गया. अभ्यास के दौरान इस युवा खिलाड़ी के सिर पर गेंद लगी थी. जिसके बाद से ही ये खिलाड़ी अस्पताल में था. 30 अक्टूबर को इस खिलाड़ी की अस्पताल में मौत हो गई है. इस खबर की पुष्टि खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर किया है.

Author Written By: Aditya Updated: Oct 30, 2025 09:49
Ben Austin
Ben Austin

Ben Austin: क्रिकेट जगत को बहुत ही दुखद खबर आज सुबह-सुबह मिली है. ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय क्रिकेटर की टी20 मैच के पहले अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगी. जिसके बाद से ही अस्पताल में एडमिट थे. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस युवा क्रिकेटर के निधन की पुष्टि की है. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10 सालों के बाद फिल ह्यूज जैसा दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. हेलमेट पहनने के बाद भी 17 वर्षीय युवा बेन ऑस्टिन को गेंद उनके गले के पास लगी. जिसके बाद से ही उनकी स्थिति बहुत नाजुक थी. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी किया पोस्ट 

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले बेन ऑस्टिन टी20 मैच से पहले अभ्यास कर रहे थे. उस समय साइड आर्म गेंदबाज की गेंद उनके गर्दन पर लगी. हेलमेट पहनने के बाद भी उनके साथ ये हादसा हुआ. चोट लगने के बाद पैरामेडिक्स वैली ट्यू रिजर्व पहुंचे और ऑस्टिन को मोनाश मेडिकल सेंटर ले गए. बेन की हालत शुरू से ही बहुत अच्छी नहीं थी. सबसे पहले इस खबर को विक्टोरिया के क्रिकेट प्रमुख निक कमिंस ने साझा की. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, ‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आपका दिल टूट जाता है, और आज का दिन उनमें से एक है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों और समुदायों को एक साथ लाता है. यह एक ऐसा खेल है जो बहुत गहराई से महसूस होता है.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ‘भगवान ने मुझे यहां भेजा है…..’ सेमीफाइनल से पहले शेफाली वर्मा ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

क्लब ने बेन ऑस्टिन की मौत पर जताया दुख 

बेन के निधन के बाद उनके क्लब ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बेन के निधन से हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार-जेस, ट्रेसी, कूपर और जैक, उनके विस्तृत परिवार, उनके दोस्तों और उन सभी के साथ हैं जो बेन को जानते थे और जो खुशी उन्होंने हमें दी थी. हम आपसे इस दौरान बेन के परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. जेस और ट्रेसी एम्बुलेंस विक, पुलिस, मोनाश चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल और मंगलवार को सहायता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं. इस दुःख की घड़ी में हम आपसे निरंतर सहयोग की प्रार्थना करते हैं. बेन की आत्मा को शांति मिले.’ 

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, बिना खेले ही हो सकती है बाहर? जानें क्या है वजह

First published on: Oct 30, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.