---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender: इन क्रिकेटर्स के घर गूंजी किलकारी, जानिए 2025 में पापा बनने वाले 5 क्रिकेटर्स के नाम

Year Ender 2025: साल 2025 में कई क्रिकेटर्स के घर नन्हा मेहमान आया, ये उनके लिए बेहद खास लम्हा साबित हुआ. जेंटलमैन गेम में फोकस के अलावा अब प्लेयर्स को नई जिम्मेदारियों की तरफ भी ध्यान देना होगा.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 25, 2025 14:11
KL Rahul Family

Cricketers Who Became Dad In 2025: जेंटलमैन गेम में मैदान में परफॉर्मेंस से इतर देखें तो 2025 कई क्रिकेटर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उनके घर किलकारी गूंजी और जिंदगी में नई जिम्मेदारी मिली. बच्चे का जन्म होना किसी भी इंसान के लिए बेहद इमोशनल लम्हा होता है. आइए जानते हैं कि पिछले 12 महीनों में कौन-कौन से फेमस क्रिकेटर्स हैं जिनको पिता बनने की खुशनसीबी हासिल हुई.

2025 में पिता बनने वाले क्रिकेटर्स

1. केएल राहुल

केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेबी गर्ल का स्वागत किया. ये खबर आईपीएल 2025 के दौरान सामने आई, जब राहुल कुछ वक्त के लिए अपने परिवार के साथ बिताने के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम से दूर हो गए थे. उनकी फ्रेंचाइजी के साथियों ने ड्रेसिंग रूम में उन्हें मुबारकबाद दी थी. इस कपल की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी.

---विज्ञापन---

2. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और उनकी वाइफ बेकी ने फरवरी 2025 में अपने दूसरे बच्चे, एडी नाम की बेटी के पैदा होने की खुशियां मनाई. उनके घर गर्ल चाइल्ड के आने से कमिंस की क्रिकेट लीडरशिप के बीच मैदान के बाहर एक प्यारा माइलस्टोन जुड़ गया.


3. नीतीश राणा

भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर में इस साल दोहरी खुशियां आईं. 14 जून 2025 को उनकी वाइफ साची मरवाह ने 2 जुड़वां बेटों को जन्म दिया. ऑलराउंडर ने खुद ये खुशखबरी 16 जून 2025 को अपने सोशल मीडिया के जरिए दी. इसके बाद कई भारतीय प्लेयर्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी.

---विज्ञापन---


4. शिवम दुबे

टीम इंडिया के क्रिकेटर शिवम दुबे 13 फरवरी 2025 को दूसरी बार पिता बने, जब उनकी वाइफ अंजुम खान ने बेबी गर्ल महविश को जन्म दिया. इस कपल की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी, इनके पहले बच्चे का जन्म 13 फरवरी 2022 को बेबी बॉय अयान के तौर पर हुआ था.


5. जहीर खान

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ सागरिका घाटगे ने 16 अप्रैल, 2025 को एक बेबी बॉय को वेलकम किया. बता दें कि इस कप ने 24 अप्रैल 2017 को सगाई और फिर 23 नवंबर 2017 को शादी कर ली थी. जहीर काफी पहले रिटायर हो चुके हैं, इसलिए अब वो फैमिली को काफी वक्त दे पाते हैं.

First published on: Dec 25, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.