---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: 10 खिलाड़ी जिन्होंने गेंद-बल्ले से बजाया डंका, टेस्ट में रन-विकेट की झड़ी लगाकर अपने नाम किया साल

Year Ender 2025: टेस्ट क्रिकेट के लिए 2025 काफी यादगार साबित हुआ और कई सारे बेहतरीन मैच देखने को मिले. साउथ अफ्रीका ने WTC की ट्रॉफी उठाई और सालों का सूखा खत्म किया. कई सारे प्लेयर्स ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया और खूब रन बनाए. कुछ ने अपनी घातक गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता. आइए 2025 में टेस्ट क्रिकेट के 10 टॉप परफॉर्मर पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 27, 2025 14:45
Year Ender 2025 Shubman Gill Mitchell Starc
टेस्ट के टॉप परफॉर्मर

Year Ender 2025: टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहा. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और WTC का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा साल में कुछ मैच बेहद यादगार रहे हैं. कई क्रिकेटर्स के लिए साल 2025 बहुत शानदार रहा है और उन्होंने गेंद एवं बल्ले से डंका बजाया. आइए 10 प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिन्होंने टेस्ट में रन और विकेट की झड़ी लगाकर 2025 अपने नाम किया.

1. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने 2025 में 9 मैच खेले और 16 पारियों में 983 रन जड़े. उन्होंने 70.21 के औसत से बल्लेबाजी की. उनके नाम इस साल 5 शतक रहे और उनका सर्वाधिक स्कोर 269 रन रहा.

---विज्ञापन---

2. मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क के लिए साल 2025 किसी सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल लिया और उनके नाम एक 10 विकेट हॉल भी रहा.

---विज्ञापन---

3. ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड के लिए साल 2025 बल्ले से बढ़िया रहा. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 40.85 के औसत से 817 रन बनाए. उन्होंने इस साल 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?

4. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने 2025 में 10 मैचों में 43 विकेट झटके. भारत के लिए वो इस साल मैच विनर साबित हुए और उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.

5. केएल राहुल

केएल राहुल ने 2025 में 10 टेस्ट मैच खेले और 813 रन अपने नाम किए. उन्होंने 45.16 के शानदार औसत से बल्लेबाजी की और उनका सर्वाधिक स्कोर 137 रन रहा. उन्होंने इस साल 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े.

6. ब्लेसिंग मुजर्बानी

जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजर्बानी ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया. उन्होंने 10 मैचों में 42 विकेट अपने नाम किए. आपको बता दें कि उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल

7. जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट के लिए 2025 टेस्ट में यादगार साबित हुआ. उन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में 805 रन बनाए. उन्होंने 50.31 के औसत से रन बनाए. उनके नाम इस साल 4 शतक रहे.

8. बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने 2025 में न सिर्फ बल्ले, बल्कि गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने 9 मैचों 23.12 के औसत से 33 विकेट झटके. उन्होंने इस साल 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.

9. हैरी ब्रुक

हैरी ब्रुक अपने करियर के शुरुआती समय में हैं और उन्होंने 2025 में 10 मैचों में 45.35 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 771 रन बनाए. उन्होंने इस साल 4 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े.

10. तेजुल इस्लाम

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तेजुल इस्लाम ने 2025 में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस साल 2 फाइव विकेट हॉल भी दर्ज किए.

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद क्यों भावुक हुए बेन स्टोक्स और जो रूट? बीच मैदान किया कुछ खास

First published on: Dec 27, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.