---विज्ञापन---

क्रिकेट

वनडे सीरीज के बाद इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे यशस्वी जायसवाल, टीम में वापसी को हैं तैयार 

Yashasvi Jaiswal: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद भी यशस्वी जायसवाल को ब्लू जर्सी में अगला मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. टीम इंडिया अब लंबे समय तक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के मैच नहीं खेलने वाली है. इस बीच जायसवाल के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. वो जल्द ही मैदान पर कमबैक करने वाले हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 7, 2025 23:32
yashasvi jaiswal
yashasvi jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शतक जड़कर खुद को इस फॉर्मेट में साबित किया है. इस मुकाबले के बाद यशस्वी जायसवाल मैदान पर वापस आने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो इस बड़े टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं. जायसवाल इस टूर्नामेंट में खेल कर टी20आई फॉर्मेट में अपनी वापसी का दावा और मजबूत करना चाहेगी. 

यशस्वी जायसवाल जल्द करेंगे मैदान पर वापसी 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी जायसवाल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहते हैं. वो नॉकआउट मैचों में मुंबई की टीम से खेलना चाहते हैं. जायसवाल की टीम में वापसी के बाद वो सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैचों की शुरुआत 12 दिसंबर को होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट को पिछले साल भी जीता था. ऐसे में जायसवाल चाहेंगे कि वो लगातार दूसरी बार अपनी टीम को चैंपियन बनाए. इस टूर्नामेंट में जायसवाल के सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे हो सकते हैं. म्हात्रे ने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ODI खत्म अब T20 की आई बारी, कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले?

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं जायसवाल 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट में अगर यशस्वी जायसवाल अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो वो टी20आई टीम में वापसी का दावा ठोकेंगे. अगर टीम इंडिया का कोई सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट से पहले या इसके दौरान चोटिल होते हैं, तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को ही मौका मिल सकता है. हालांकि उनके लिए जायसवाल को बल्ले से साथ अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा. फिलहाल भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाजी की भूमिका अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: India vs Germany: सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया को मिली शर्मनाक हार, फाइनल में पहुंची जर्मनी 

First published on: Dec 07, 2025 11:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.