---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026 के फाइनल में RCB, अब दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी की टीमें कैसे करेंगी प्लेऑफ में क्वालिफाई?

WPL 2026 Playoffs Scenarios: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के फाइनल में आरसीबी पहुंच चुकी है. अगर लीग स्टेज के बचे 2 मुकाबले दिलचस्प होने वाले हैं, क्योंकि हर टीम की कोशिश होगी कि वो जीत और बेहतर रनरेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे. आइये जानते हैं अगले स्टेज तक पहुंचने का पूरा गणित.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 30, 2026 10:18

WPL 2026 Playoffs Qualification Scenarios For Each Team: आरसबी वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जब उन्होंने टूर्नामेंट के लीग स्टेज के 18वें मैच में वडोदरा के कोटांबी स्टेडियममें गुरुवार 29 जनवरी को यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से मात दे दी. इसके साथ स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने लगातार 2 हार के सिलसिले को खत्म किया और पहले राउंड को 8 में से 6 जीत के साथ टेबल में टॉप पोजीशन पर पहुंची. डब्ल्यूपीएल में किसी दूसरी टीम के पास उनके जितने पॉइंट्स (12) नहीं है. आईए जानते हैं कि बाकी चार टीमें प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती हैं.

टीममैचजीतेहारेनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
आरसीबी (Final)8620121.247
गुजरात जायंट्स74308-0.271
मुंबई इंडियंस734060.146
दिल्ली कैपिटल्स73406-0.164
यूपी वॉरियर्स72504-1.146

कैसे क्वालीफाई करेंगे बाकी टीमें?

टूर्नामेंट की चारों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में अभी भी बनी हुई हैं, अभी लीग स्टेज के 2 मुकाबले बचे हैं. मुंबई इंडियंस शुक्रवार 30 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला करेंगी, जबकि यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स रविवार 1 फरवरी को आमने-सामने होंगी. ये याद रखना होगा कि प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में खेलेंगी, जहां मैच की विनर फाइनल में आरसीबी का सामना करेगी.

---विज्ञापन---

गुजरात जायंट्स

गुजरात को अगर प्लेऑफ के लिए आसानी से पहुंचना है, तो उसे मुंबई इंडियंस को हराना होगा. अग GG हारती है, तो उसे दुआ करनी होगी कि यूपी वॉरियर्स लीग स्टेज के आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे.

मुंबई इंडियंस

अगर मुंबई इंडियंस 30 जनवरी को गुजरात जायंट्स को हरा देती है, तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर उसे हार का सामना करना पड़ता है, तो एमआई चाहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी मैच में कम अंतर से यूपी वॉरियर्स से हार जाए और रन रेट के हिसाब से हरमनप्रीत कौर की टीम को एलिमिनेटर में खेलने का मौका मिले.

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यूपी वॉरियर्स को हर हाल में हराना होगा, डीसी का रन रेट अभी गुजरात से बेहतर है, तो ऐसे में उसके क्वालिफाई करने का चांस है. अगर मुंबई और गुजरात के 8-8 प्वॉइंट्स हो जाते हैं, तो दिल्ली की कोशिश होगी कि यूपी वॉरियर्स को बड़े मार्जिन से हराए, ताकि बेहतर रन रेट के साथ वो प्वॉइंट्स टेबल दूसरी या तीसरी टीम बने.

यूपी वॉरियर्स

यूपी टीम के लिए क्वालिफाई करने के चांसेज काफी कम हैं. उन्हें अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा. साथ ही उन्हें ये दुआ करनी होगी कि गुजरात जायंट्स 30 जनवरी के मैच में मुंबई इंडियंस को बहुत बड़े मार्जिन से हराए, जिससे प्वॉइंट टेबल में 6-6 अंक बराबर हो जाएं और नेट रन रेट में यूपी आगे निकल जाए. हालांकि सीधे शब्दों में कहें मेग लैनिंग की टीम को बड़े चमत्कार की जरूरत है.

First published on: Jan 30, 2026 10:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.