---विज्ञापन---

क्रिकेट

Shafali Verma Net Worth: 21 की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन हैं वर्ल्ड कप विनर शेफाली वर्मा, जानें कमाई के कितने हैं जरिये

Shafali Verma Income & Net Worth: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने में शेफाली वर्मा का काफी बड़ा किरदार रहा था. उन्होंने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और 87 रन की शानदार पारी खेली. बाद में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. शेफाली को अपने इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच मिला. सभी ये जानना चाहते हैं कि शेफाली की संपत्ति कितनी है और वो किन तरीकों से कमाई करती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 3, 2025 14:01
Shafali Verma Earnings & Net Worth
करोड़ों की मालकिन हैं शेफाली

Shafali Verma Net Worth: टीम इंडिया ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना किया और उन्हें 52 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल में टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद से शेफाली वर्मा का प्रदर्शन धमाकेदार रहा. उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी और बाद में गेंद से कमाल करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. वो 6 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. उन्होंने इस खेल द्वारा करोड़ों की कमाई की है. आइए जानते हैं कि वो कितने करोड़ की मालकिन हैं और वो किन-किन तरीकों से कमाई करती हैं.

कितने करोड़ की हैं मालकिन शेफाली वर्मा?

शेफाली वर्मा ने 2019 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उस समय वो सिर्फ 15 साल की थीं. उन्होंने सूरत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 100 से भी ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली वर्मा की कुल संपत्ति 15 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है. वो इतने सालों से क्रिकेट खेल रही हैं और बेहद सफल भी रही हैं. ऐसे में इतने रुपयों की कमाई तो उनकी आराम से हो गई होगी.

ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत

शेफाली वर्मा की कमाई के कितने हैं जरिये?

वर्मा की कमाई का मुख्य जरिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है. BCCI ने टीम इंडिया के लिए खेलने पर एक मैच फी फिक्स की है. महिला टीम के हर एक मेंबर को वनडे के लिए 6, टेस्ट के लिए 15 और T20I के लिए 3 लाख रूपये मिलते हैं. शेफाली टीम इंडिया के लिए खेलते हुए हर साल लाखों की कमाई करती हैं. इसके अलावा BCCI के सालना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शेफाली वर्मा को 30 लाख रूपये मिलते हैं. वो बी ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं.

वर्मा WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने उन्हें सालाना 2 करोड़ रूपये देकर टीम में खेलने के लिए खरीदा था. इसके अलावा सोशल मीडिया पोस्ट और एडवर्टाइजमेंट से भी उन्हें लाखों रूपये मिलते हैं. अभी टीम इंडिया ने वुमेंस वर्ल्ड कप जीता है और टीम को करीब 90 करोड़ रूपये BCCI एवं ICC से मिलेंगे. ऐसे शेफाली की संपत्ति में 2-3 करोड़ और जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

First published on: Nov 03, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.