---विज्ञापन---

क्रिकेट

आ गई वर्ल्ड कप 2025 की टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ‘पलटूबाज’ से हो गया खेला !

South Africa Squad: साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 3, 2025 16:39
South Africa Womens Team

South Africa Squad: साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर लिया है। टीम की कमान लौरा वोल्वार्ट के हाथों में सौंपी गई है। टीम की पूर्व कप्तान सुने लुस को भी स्क्वॉड में जगह दी गई है। मारिजैन कैप, नोंडुमिसो शांगासे को भी टीम में रखा गया है। हालांकि, रिटायरमेंट से यूटर्न लेकर आईं डैनी वैन नीकेर्क को टीम में जगह नहीं दी गई है। प्रोटियाज टीम ने पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इंग्लैंड ने टीम का सपना चकनाचूर कर डाला था। टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होना है।

साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा कर दी गई है। सिलेक्टर्स ने लौरा वोल्वार्ट की अगुवाई में कई सीनियर प्लेयर्स पर भरोसा दिखाना ठीक समझा है। यही वजह है कि मारिजैन कैप, ताजमिन ब्रिट्स और क्लो ट्रायॉन को टीम में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

विकेटकीपर की जिम्मेदारी सिनालो जाफ्ता को सौंपी गई है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई मसाबाता क्लास करती हुई नजर आएंगी। वहीं, उनका साथ तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, कैप और क्लो ट्रायॉन देती हुई नजर आएंगी। नॉनकुलुलेको म्लाबा अपनी घूमती गेंदों से बैटर्स की अग्निपरीक्षा लेती हुई दिखाई देंगी।

---विज्ञापन---

संन्यास से यूटर्न फिर भी नहीं मिली जगह

डेन वान निएकेर्क ने हाल ही में अपने संन्यास के फैसले से यूटर्न ले लिया था और माना जा रहा था कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, निएकेर्क सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहीं और उन्हें स्क्वॉड में नहीं रखा गया है। निएकेर्क ने अपनी इंजरी से परेशान होकर अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था।

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंडुमिसो शांगासे।

First published on: Sep 03, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.