---विज्ञापन---

क्रिकेट

कप्तान गिल बाहर, कोहली-रोहित को मिली जगह, विजडन ने चुनी साल 2025 की बेस्ट वनडे टीम

Wisden ODI Team 2025: विजडन ने साल 2025 की बेस्ट वनडे टीम चुनी है. इस टीम में सिर्फ दो भारतीय प्लेयर्स को जगह दी गई है. शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है. विराट कोहली और रोहित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 2, 2026 16:37
Wisden Picks Year 2025 Best ODI Team

Wisden ODI Team 2025: क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विजडन ने साल 2025 की बेस्ट वनडे टीम का चुनाव किया है. पिछले साल बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में रखा गया है. हालांकि, भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं मिल सकी है. वेस्टइंडीज की ओर से बीते साल रनों का अंबार लगाने वाले शाई होप को भी टीम में रखा गया है. भारत की ओर से सिर्फ दो ही खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बना सके हैं.

विजडन ने चुनी वनडे टीम

विजडन ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और जॉर्ज मुनसी को रखा है. रोहित के लिए साल 2025 बल्ले से कमाल का रहा था. हिटमैन ने 14 मैचों में 50 की औसत से खेलते हुए 650 रन ठोके, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, मुनसी ने भी 11 मैचों में कुल 735 रन जड़े. नंबर तीन की पोजीशन की जिम्मेदारी विराट कोहली को दी गई है. कोहली ने बीते साल में खेली 13 इनिंग्स में 65 के दमदार औसत से खेलते हुए कुल 651 रन बनाए. इस दौरान विराट के बल्ले से 3 शतक और चार अर्धशतक निकले.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में बल्ले से रंग जमाएंगे शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह भी होंगे हिस्सा

विजडन की टीम में नंबर चार की पोजीशन के लिए शाई होप को चुना गया है. होप ने साल 2025 में 15 पारियों में कुल 670 रन ठोके, जिसमें 2 शतक और चार फिफ्टी शामिल रही. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके को नंबर पांच पर रखा गया है. साल 2025 में 652 रन और 20 विकेट लेने वाले मिलिंद कुमार को नंबर छह की जिम्मेदारी दी गई है. 25 विकेट और 210 रन बनाने वाले मिचेल सैंटनर भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

---विज्ञापन---

इन गेंदबाजों को मिला मौका

विजडन की बेस्ट वनडे टीम में गेंदबाजी की कमान न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर मैट हेनरी को दी गई है. हेनरी ने 2025 में कुल 27 विकेट निकाले. वहीं, हेनरी का साथ देने के लिए जायडेन सील्स और असिथा फर्नंडो को चुना गया है. 2025 में 30 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को भी चुना गया है.

विजडन की साल 2025 की बेस्ट वनडे टीम

रोहित शर्मा, जॉर्ज मुनसी, विराट कोहली, शाई होप, मैथ्यू ब्रीट्जके, मिलिंद कुमार, मिचेल सैंटनर, आदिल रशीद, मैट हेनरी, जायडेन सील्स, असिथा फर्नंडो.

First published on: Jan 02, 2026 04:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.