BCCI: भारत सरकार ने कुछ समय पहले संसद में Online Gaming Bill 2025 पास कर दिया। जिसके कारण ही अब Dream11 जैसे ऐप पर बैन लग सकता है। ड्रीम 11 लंबे समय से टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर था। सरकार के फैसले के कारण ये डील लगभग 1 साल पहले ही खत्म हो गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों की भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप से कमाई होती थी, जोकि अब बंद हो सकता है। भारत सरकार के इस फैसले के कारण बीसीसीआई को अब करोड़ों का नुकसान होने वाला है।
एशिया कप से पहले खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान
ड्रीम 11 और बीसीसीआई का रिश्ता अब खत्म हो गया है। जिसके कारण भी बोर्ड को बड़ा नुकसान हो सकता है। सिर्फ बीसीसीआई ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी बड़ा नुकसान होगा। टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे थे। ऐसे में इस बिल के आने से खिलाड़ियों को नुकसान उठाना होगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बिल के पास होने के कारण भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 150 से 200 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। विराट कोहली को अनुमानित 10 करोड़ तो वहीं धोनी-रोहित को 6 से 7 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Indian cricketers likely to lose 150-200cr annually due to the latest law banning money games advertising and promotion. (Cricbuzz). pic.twitter.com/GnWw4VuHa2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2025
बीसीसीआई को भी होगा नुकसान
टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम 11 के अलावा भी कई ऐप बंद हो सकती है। जिसके कारण ही आईपीएल पर भी खतरा मंडरा रहा है। माय 11 सर्किल आईपीएल के सीजन का 125 करोड़ रुपए बीसीसीआई को देता है। ऐसे में ये डील भी अब खत्म हो सकती है। जिसके कारण ही बीसीसीआई को दो तरफा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा KKR, LSG और SRH जैसी टीमों को भी नुकसान हो सकता है। अन्य टीमों को भी नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: 4 चौके और 9 छक्के, संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया तहलका, शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता?