Who is Palak Mucchal: वुमेंस वर्ल्ड कप विनर स्मृति मंधाना टीम इंडिया की सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. वो 2019 से संगीतकार और फिल्म मेकर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं. दोनों ने 2024 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि स्मृति मंधाना की 20 नवंबर 2025 को पलाश से शादी होने वाली है. आपको बता दें कि पलाश की बहन पलक मुच्छल लोकप्रिय सिंगर हैं. उन्होंने सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गजों की फिल्मों में गाना गाया है. पलक सिर्फ अपनी आवाज ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
कौन हैं पलक मुच्छल?
पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. वो एक सिंगर और गीतकार हैं. उन्होंने 2011 में बॉलीवुड में गाना शुरू किया था और इसके बाद से वो अपनी गायकी के लिए काफी ज्यादा फेमस हो गईं. उन्होंने एक था टाइगर, आशिकी 2, किक, एक्शन जैक्सन, प्रेम रतन धन पायो, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और बाघी 2 जैसी कई सारी फिल्मों में अपनी गायकी का जादू बिखेरा है. उनका ‘कौन तुझे’ गाना जरूर हर एक संगीत प्रेमी ने सुना होगा. पलक ने 6 नवंबर 2022 को लोकप्रिय संगीतकार मिथुन से शादी की थी.
स्मृति मंधाना को लेकर क्या बोलीं पलक?
एक इंटरव्यू में पलक मुच्छल ने स्मृति मंधाना को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘स्मृति मंधाना के साथ मेरा रिश्ता काफी खास है. वो शानदार इंसान हैं और हम बहुत करीब है. हमारा बहनों जैसा रिश्ता नहीं है लेकिन मुझे उनपर काफी गर्व है. उन्होंने बहुत कम समय में शानदार उपलब्धियां प्राप्त की हैं. वो काफी टैलेंटेड हैं और मेहनत करके आगे आई हैं. वो अपने काम में बढ़िया हैं और परिवार को सबसे आगे रखती हैं. वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं.’
अलग-अलग भाषाओं में गा चुकी हैं गाना
पलक मुच्छल के पास सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि अलग-अलग भाषाओं में गाना गाने का टैलेंट है. उन्होंने बंगाली, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मराठी, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी और उर्दू भाषा में अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है. पलक ने 2017 में द वॉइस इंडिया किड्स शो में जज का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्हें अलग-अलग तरह के अवॉर्ड मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- कौन होगा RCB का नया मालिक? IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम को खरीदने के लिए अडानी समेत ये 5 बड़े दावेदार!










