Who is Kuldeep Yadav Fiancee Vanshika: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि कुलदीप ने BCCI से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच छुट्टी की मांग की है. कुलदीप यादव अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट का हिस्सा हैं. लग रहा है कि वो दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. कुलदीप काफी समय से अपनी बचपन की दोस्त वंशिका को डेट कर रहे हैं और अब उनकी शादी होने वाली है. आइए जानते हैं कि वंशिका कौन हैं.
कौन हैं वंशिका?
कुलदीप यादव और वंशिका बचपन के दोस्त हैं और वो काफी साल से साथ हैं. वंशिका लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में काम करती हैं. लखनऊ के श्याम नगर की रहने वालीं वंशिका ने 4 जून 2025 को कुलदीप से सगाई की थी. दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी, जहां उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी. रिंकू सिंह समेत कुछ क्रिकेटर्स उनकी सगाई में आए थे. कुलदीप यादव की सगाई की कुछ फोटो भी सामने आई थीं. आपको बता दें कि 29 जून को उनकी शादी होने वाली थी लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया.
Kuldeep Yadav engaged with his childhood friend Vanshika. Many Many congratulations.#KuldeepYadavEngagement #vanshika pic.twitter.com/fWuJbPsFmp
— Tamanna e Dil (@ishqsufiyana00) June 4, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साई सुदर्शन के साथ हुई ‘नाइंसाफी’! पिछले मैच में बनाए 126 रन, फिर भी कट गया टीम इंडिया से पत्ता
नवंबर के अंत में कुलदीप यादव करेंगे शादी!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुलदीप यादव नवंबर के आखिरी हफ्ते में शादी का प्लान बना रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने BCCI से साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच छुट्टी मांग ली है. 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शुरू हो जाएगा. 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला वनडे खेला जाएगा.
अगर BCCI उन्हें छुट्टी दे देता है, तो वो शायद इन दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. कुलदीप यादव इस समय अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट झटके थे. ऐसे में कुलदीप अगर बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया को जरूर उनकी कमी खलेगी.
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच कुलदीप यादव छोड़ना चाहते हैं टीम इंडिया का साथ! BCCI से की खास रिक्वेस्ट










